आजमगढ़ शहर के रैदोपुर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी उत्तर प्रदेश शाखा आजमगढ़ में बैठक सम्पन्न हुई बैठक कि अध्यक्षता महामंत्री शशि प्रकाश राय ने कहा कि नेता सुबाष चन्द्र बोस 21 अक्टूबर 1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की। नेताजी ने आजाद हिन्द संगठन फौज को बड़ा करके देश को आजादी दिलाने के लिए सभी को प्रेरत किया एवं अंग्रेजों से लड़ने के लिए सभी प्रकार की योजना तैयार की जो कि एतिहासिक कदम रहा। नेताजी ने देश के नौजवानों को आजादी का महत्व बताया कि भारत में अंग्रेज किस प्रकार अत्याचार कर रहे हैं इसे आजादी लेने के लिए हम सभी को एक होना है। इस अवसर पर कमलेश सिहं रामबचन राय, प्रवीण , मुकेश कुमार, काली सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे