Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2025

बैठक में नेताजी को याद किया गया

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी   उत्तराधिकारी उत्तर प्रदेश शाखा  आजमगढ़ में बैठक सम्पन्न हुई बैठक कि अध्यक्षता महामंत्री शशि प्रकाश राय  ने कहा कि नेता सुबाष चन्द्र बोस 21 अक्टूबर 1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द सरकार की स्थापना  की। नेताजी ने आजाद हिन्द संगठन फौज  को बड़ा करके देश को आजादी दिलाने के लिए सभी को प्रेरत किया एवं अंग्रेजों से लड़ने के लिए सभी प्रकार की योजना तैयार की जो कि एतिहासिक कदम रहा। नेताजी ने देश के नौजवानों को आजादी का महत्व बताया कि भारत में अंग्रेज किस प्रकार अत्याचार कर रहे हैं इसे आजादी लेने के लिए हम सभी को एक होना है। इस अवसर पर कमलेश सिहं रामबचन राय, प्रवीण , मुकेश कुमार, काली सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे

पटाखा व फुलझड़ी जलाते समय सावधानी बरतें- डॉक्टर आरबी सिंह

आजमगढ़ दीपावली का पर्व सभी लोग धूमधाम से मनाते हैं बच्चों एवं बड़ों में उत्साह अधिक होता है  बच्चे मिठाई खाने के साथ-साथ  पटाखे एवं फुलझड़ी  छोड़ते हैं । पटाखे छोड़ते एवं फुलझड़ी जलाते हैं समय सावधानी पूर्वक त्यौहार मनाए । वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर बी सिंह ने कहा कि बच्चों को पटाखे से दूर रखें और उनके साथ सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चे जब भी पटाखा छोड़े तो अभिभावक उनके साथ रहें। दूर से उन्हें आतिशबाजी करने दें, अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही आतिशबाजी के दौरान उनके -आंखों की रोशनी जा सकती है। आतिशबाजी के समय काला चश्मा या फिर ग्लास पहनकर रहे। यदि आंखों में कुछ पड़ जाता है तो आंखों को रगड़ें नहीं और न ही उस पर दबाव डालें। अच्छे चिकित्सक से संपर्क कर दवा का प्रयोग करेंl पटाखा जलाते समय पास में बाल्टी में पानी रखें फुलझड़ी की तिलिया उसमें डालते रहे जिससे पैरों में ना धसें । फुल आस्तीन के कॉटन के कपड़े पहने ।

पटाखा छोड़ने समय सावधानी बरतें डॉक्टर पंकज राय

आजमगढ़  दीपावली का  त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों से लेकर बड़े उत्साह होते हैं बच्चे पटाखा छोड़कर खुशी मनाते हैं शहर के मड़या स्थित लोटस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर  पंकज राय ने कहा  कि पटाखा छोड़ते समय कुछ सावधानी रखकर पटाखा छोडे़  नहीं तो पटाखा छोड़ते समय जरा सी असावधानी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। आतिशबाजी के समय अगर झुलस जाते हैं तो घबराएं नहीं। इसके लिए शरीर के जले हुए हिस्से को 10 से 15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें और इसके बाद तत्काल डाक्टर को दिखाएं। शरीर के जले हुए हिस्से में गोबर, कीचड़ या राख बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। जहां पटाखा छोडे़ में वहां बाल्टी मे पानी रखें फुलझरी की तिलियां को पानी में डालते रहे बेहतर होगा दीपावली पर सिर्फ इको फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल करें। ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी से दूर रह कर ही पटाखे छोड़ें। फुल आस्तीन के कॉटन के कपड़े पहने।

आतिशबाजी करते समय बरते सावधानी डॉक्टर पंकज जयसवाल

आजमगढ़  दीपावली का  त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों से लेकर बड़े उत्साह होते हैं बच्चे पटाखा छोड़कर खुशी मनाते हैं वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर  पंकज  जयसवाल ने कहा  कि पटाखा छोड़ते समय कुछ सावधानी रखकर पटाखा छोडे़  नहीं तो पटाखा छोड़ते समय जरा सी असावधानी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। आतिशबाजी के समय अगर झुलस जाते हैं तो घबराएं नहीं। इसके लिए शरीर के जले हुए हिस्से को 10 से 15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें और इसके बाद तत्काल डाक्टर को दिखाएं। शरीर के जले हुए हिस्से में गोबर, कीचड़ या राख बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। बेहतर होगा दीपावली पर सिर्फ इक्रो फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल करें। ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी से दूर रह कर ही पटाखे छोड़ें।

आतिशबाजी के समय बरतें सावधानी डा. डॉक्टर पंकज जयसवाल

  आजमगढ़  दीपावली का  त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों से लेकर बड़े उत्साह होते हैं बच्चे पटाखा छोड़कर खुशी मनाते हैं वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर  पंकज  जयसवाल ने कहा  कि पटाखा छोड़ते समय कुछ सावधानी रखकर पटाखा छोडे़  नहीं तो पटाखा छोड़ते समय जरा सी असावधानी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। आतिशबाजी के समय अगर झुलस जाते हैं तो घबराएं नहीं। इसके लिए शरीर के जले हुए हिस्से को 10 से 15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें और इसके बाद तत्काल डाक्टर को दिखाएं। शरीर के जले हुए हिस्से में गोबर, कीचड़ या राख बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। बेहतर होगा दीपावली पर सिर्फ इक्रो फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल करें। ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी से दूर रह कर ही पटाखे छोड़ें।

बिलरियागंज थाना बनाने के लिए जमीन की हुई नापी

आजमगढ़ बिलरियागंज थाना लगभग 30 वर्ष से अधिक किराए के मकान पर चल रहा है सरकार द्वारा बजट शासन से प्राप्त  है  जमीन की तलाश  की बहुत दिनों से हो रही थी अब जमीन चिन्हित की गई है  प्रशासनिक भवन के लिए ढाई बीघा जमीन जैगहा  राहुल सांस्कृतियायन स्कूल के पिछे  चिंहित की गई है एवं   लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर चिंहाटी गांव के पास आवास के लिए चिन्हित हो रही है  । जिसका रविवार को लेखपाल अशोक उपाध्याय ,दीपक सिंह थाना अध्यक्ष  सुनील कुमार दुबे अन्य हमराही से पे उपस्थिति में नापी हो रही है थाना बन जाने से शासन प्रशासन के कार्य सुचार रूप से चलने लगेंगे  इस अवसर पर रविंद्र यादव उपेंद्र यादव, , पिंटु मौयँ, नितेश राजभर इत्यादि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष उत्सव में उमड़ा राष्ट्रभाव

  आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव के अंतर्गत आर्यमगढ़ नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आकर्षक पथसंचलन से हुआ, जिसमें हाथी और घोड़े भी सम्मिलित रहे। नगर के मार्गों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पूरे नगर में राष्ट्रभाव, अनुशासन और समरसता का प्रेरणादायक वातावरण रहा। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 फलहारी बाबा जी महाराज ने की। मुख्य वक्ता माननीय सह विभाग संचालक श्री राजेंद्र सिंह जी रहे। विशिष्ट मार्गदर्शन विभाग कार्यवाह श्री गोविन्द सिंह, सह विभाग कार्यवाह श्री रवि प्रताप सिंह तथा जिला प्रचारक श्री रामाकांत जी ने प्रदान किया। कार्यक्रम में रणविजय सिंह, दिनेश गुप्ता, सुरेश शर्मा (सभासद), मोनू बरनवाल, संदीप साहू, गुलाब राय, शिवा, सूरज श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. पारिजात जी, सत्य विजय राय, हरिवंश मिश्रा, मौनू विश्वकर्मा, जनार्दन राय, विपिन राय, आनंद सिंह, राधामोहन गोयल, सत्यम गुरु, गोल्डी राय, कमलेश शर्मा,  अभय दत्त,  प्रवीण, दीपक राय, मयंक गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य ना...

वेकरी संचालक ने लगाई गुहार, मनवढ़ करता है खलल

  आजमगढ़ सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला विलरियागंज चुंगी शगुन वेकरी के ठीक सामने मनवढ ठेला लगा कर खललपैदा करता है। मना करने पर मारपीटऔर गुण्डागदी के बल पर जबरदस्तीकरता है। पीड़ित शगुन वेकरी संचालकआशीष कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षकको शिकायती पत्र देकर यह आरोपलगाते हुए गुह्यर लगाई है। पत्र में लिखाहै कि थाना कोतवाली सदर के मोहल्ला मुकेरीगंज निवासी आरोपित बलातअपना ठेला प्राथीं की शगुन वेकरी केसामने लगाकर खलल डाल रहा है। बेकरी संचालक ने कहा वह धमकी भी देता है जिससे वह डरा सहमा है कि ब्यापार   कैसे बढाया जाए।

*हीरो मोटोकॉर्प की दूपहिया गाड़ी की त्‍योहारी सीजन में जोरदार बिक्री

आजमगढ़ शहर सफरुद्दीन स्थित काशीनाथ हीरो ऑटोमोबाइल शोरूम  के प्रॉपोर राइटर भोलानाथ  जालान ने कहा कि नवरात्रि शुरू होते ही भारतीय ऑटो बाजार में दोपहिया वाहनों की मांग में ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बार का त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि दोपहिया वाहनों जीएसटी घटने से ग्राहकों का खर्च कम हुआ है, खासकर 100सीसी और 125सीसीजैसे किफायती मॉडलों में। शुरुआती संकेत दिखा रहे हैं कि लोग नई बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए पहले से कहीं ज़्यादा उत्साहित हैं। हीरो मोटोकॉर्प के देशभर के शोरूम में ग्राहकों की आवाजाही में पिछले साल की तुलना में 50% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। हीरो कंपनी के मुताबिक, जीएसटी के बाद कीमतों में मिली राहत और नए मॉडलों की रेंज ने ग्राहकों की रुचि को और बढ़ाया है। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ बिजनेस ऑफिसर  आशुतोष वर्मा  ने बताया, “इस फेस्टिवल सीजन में खरीदारी का जोश सबसे ज़्यादा है। नवरात्रि के पहले ही दिन हमारे सभी हीरो शोरूम में बिक्री पिछले साल से दोगुनी रही। ग्राहक नई कीमतों और ऑफर्स का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। हमारी नई 12 मॉडलों...

50 हजार से अधिक टायर की हुई चोरी

आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत जुनेद गंज से भंवरनाथ रोड पर लगभग 100 मीटर आगे बिमती गांव के रोड पर शनिवार रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकानके शटर का ताला तोड़कर लगभग 50000 रुपए का टायर चुरा लिया गया।रूपेश चंद पुत्र रामकिशुन राम निवासी ग्राम मधरसिया थाना तहबरपुर अंशु सिंह के मकान में किराए पर आरडीएस टायर सर्विस केंद्र के नाम से चला रहा था और उसी मकान में ऊपर रहता भी है। नित्य की भांति दुकान का शटर रात को बंद करके ऊपर मकान में सोने चला गया। दुसरे दिन सुबह जब नीचे आकर देखा तो दुकान का शटर जमीन से लगभग डेढ़ फुट ऊपर उठा हुआ है और ताला टूटा हुआ है दुकान में रखें मोटरसाइकिल के लगभग 32 टायर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाया गया था जिसकी कीमत अलग-अलग थी कुल मिलाकर मार्केट कीमत लगभग ₹50000 हैं। दुकान मालिक रूपेश चंद द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। दुकान मालिक रूपेश चंद अखबार बांटने का ...

ग्रैंड एसआर होटल में नए रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ*

                 आजमगढ़ राहुल नगर मड़या स्थित ग्रैंड एस आर होटल में अरोमा रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ पूजा पाठ कर शुरू हुआ । तत्पश्चात  होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश राय छोटू ने कहा कि  रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे रेस्टोरेंट में आराम पूर्वक आप बैठकर भोजन एवं नाश्ता कर सकेंगे जिसमें आपको आनंद एवं संतुष्टि प्रदान होगी। इस अवसर पर मैनेजर आस्था सिंह ने कहा कि होटल में सभी प्रकार की अच्छी सुविधा अच्छी क्वालिटी में मिलेगी जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर भाजपा के गोपालपुर विधानसभा के  प्रत्याशी सत्येंद्र राय , प्रकाश राय, दीपक राय, जगदंबा तिवारी, अशोक श्रीवास्तव ,सुधीर अग्रवाल, गुड्डू जायसवाल, रुद्रांश इत्यादि उपस्थित रहे