Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा*

 आजमगढ़ शहर के भंवरनाथ स्थित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं  स्कूल का ऑप्टोमेट्री का प्रथम वषँ एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं  उत्तीर्ण  है। नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एंड स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री निदेशक पूनम सिंह ने बताया कि स्कूल के हितेश सिंह, फरहीन खान, निकुंज यादव, मोनिका श्रीवास्तव ,श्वेता मौर्य, नसरीन बानो टॉपर रहे । स्कूल का परीक्षा फल 100% है जिसमें 90% छात्र छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है उन्होंने ने कहा कि परीक्षा परिणाम यह दर्शाता है कि स्कूल  छात्र  छात्राओं को बेहतर शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन मिला एवं प्रैक्टिकल की सुविधा मिली  बच्चों ने मेहनत किया जिससे परीक्षा फल उत्तम है।  उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि यह बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे जहां भी रहे वहांअपने संस्थान  व अपने परिवार का नाम रोशन करते रहे। इस अवसर पर राकेश यादव, सौरभ राय, पवन सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे

आजमगढ़ चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुआ 156 बच्चों का निःशुल्क उपचार

आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित आजमगढ़ चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 156 बच्चों का नि:शुल्क के चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं उनका दवा भी दी गयी। इस अवसर पर डॉक्टर ए.के. जैसवार ने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को विशेष सावधानी  ध्यान  रखना चाहिए। क्योंकि बच्चे नाजुक होते हैं ।उन्हें   ठंड लगने पर निमोनिया, कोल्ड डायरिया इत्यादि रोग होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे उन्हें विशेष सावधानी  रखनी  चाहिए। बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े पहनाए  । कपड़ा भीग जाए तो उसे तुरंत बदल दें खाने पीने की चीज गर्म एवं ताजा दें बच्चों में कोई समस्या होती है तो तुरंत अच्छे चिकित्सक से परामर्श कर दवा कराए। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार यादव ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य के लिए विशेष सुविधा का ध्यान रखा जाता है। हर मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाता है जिससे सभी को लाभ हो सके इस अवसर पर सुमित कुमार सहित हॉस्पिटल के सभी टीम उपस्थित रही

अयोध्या ध्वज पूजन एवं राम मंदिर जागरूकता अभियान सम्पन्न

आजमगढ़। श्री बड़ा गणेश मंदिर परिसर में  अयोध्या ध्वज पूजन तथा राम मंदिर जागरूकता अभियान का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार और ध्वज पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही। अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल संग, गृह सम्पर्क (घर-घर अभियान) तथा जनजागरण रथ के माध्यम से नागरिकों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, उसकी सांस्कृतिक विरासत तथा राष्ट्रीय एकता से जुड़े महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में धार्मिक जागरूकता, संस्कार संरक्षण तथा आपसी सद्भाव को मजबूत करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ध्वज पूजन के उपरांत लोगों को श्रीराम मंदिर से संबंधित साहित्य, पंपलेट तथा जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई। स्थानीय नागरिकों, युवाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजकों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे जन-जागरूकता अभियानों को और गति दी जाएगी, ताकि प्रत्येक नागरिक तक राम मंदिर का संदेश तथा सांस्कृतिक गौरव पहुँच...

शिवालिक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में शिष्योउपनयन संस्कार संपन्न

आजमगढ़ बिजरवा बनकट स्थित शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज  के बीएएमएस प्रथम वर्ष के 2025-26 के नवागन्तुक छात्र / छात्राओं का शिष्योउपनयन संस्कार का आयोजन संस्थान के चेयरमैन डा अशोक सिंह एवं  बीना सिंह एवं मैनेजिंग ट्रस्टी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शौर्य विक्रर्म सिंह  के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।  जिसके मुख्य अतिथि माननीय जयनाथ सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जयनाथ सिंह  ने आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता एवं आयुर्वेद पद्धति के अपनाने की सलाह दी। चेयरमैन डॉ अशोक कुमार ने भी आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा एवं निदान के  सम्बन्ध में विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । संस्थान के मैनेजिंगन ट्रस्टी   शौर्य विक्रम सिंह ने कालेज के समाज के प्रति किये गये कार्य का विस्तृत वर्णन किया। । प्राचार्य  सच्चिदानन्द ने  सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे  डा रूद्रमणी , डा सुनील ,उमेश यादव , डा० चन्द्रमौली सिंह  ,डा ० चन्दन कुमार गुप्ता , छात्र-छात्राएं शिक्षकगण   अन्य चिकित्सकगण उपस्थिति थे। ...

मैंसी फर्ग्यूसन के नए डीलरशिप का भब्य शुभारंभ, 51 ट्रैक्टर की हुई डिलवरी

आजमगढ़ शहर के चकखैरुलाह स्थित प्रभा ट्रैक्टरस शोरूम में मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर  डीलरशिप का शुभारंभ  कंपनी के सीनियर सेल्स नरेंद्र कुमार गुप्ता, पुष्कर पाली, राजीव सिंह, कुमार विशाल , राबिन त्यागी  द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता कहा कि अच्छी गुणवत्ता के कारण किसानो की पहली पंसद बनता जा रहा है।नया ट्रैक्टर 9500सुपर टार्क लॉन्चिंग हुई। जो 50 हॉर्स पावर में  225 एनम टार्क 2500 किलो लिफ्ट कैप सहित बहुत से नए फीचर जुड़े हुए हैं जिससे कम खर्चे में अधिक कार्य होंगे। जिससे किसान को बचत होगी वह लाभान्वित होगा।  उन्होंने बताया मैसी फर्गुसन का 18 से लेकर 65 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर किसानों को उपलब्ध है ,जो भारत में कृषि एवं अन्य कार्यों में लगा हुआ है ।  इस अवसर पर 51टैक्टर की चाबी किसानों को देकर  सम्मानित किया गया । सर्विस हेड हेड रोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ट्रैक्टर के सर्विस की अच्छी व्यवस्था है सभी पार्ट्स भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी। आए हुए सभी को अवधेश बरनवाल व  अंकेश बरनव...

टापर बच्चे हुए पुरस्कृत

आजमगढ़ आर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सठियांव में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित  बीएएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा में आसमा तस्नीम ने प्रथम, रीबा नसीम ने द्वितीय, एकता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर के एन यादव एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर प्रेम प्रकाश यादव ने इन सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और संस्थान से शिक्षा के क्षेत्र में जो भी मदद होगी वह की जाएगी जिससे इनका भविष्य उज्जवल हो सके, उक्त अवसर पर सभी शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गृह सम्पर्क अभियान

आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला आर्यमगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को गृह सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत संघ के स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, कचहरी परिसर आजमगढ़ में अधिवक्ता बंधुओं से भी मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। संघ के कार्यकर्ताओं ने गृह सम्पर्क के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों—विशेषकर अधिवक्ताओं—से संगठन के उद्देश्यों, राष्ट्रनिर्माण में नागरिकों की भूमिका, सामाजिक समरसता तथा सांस्कृतिक जागरण जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रचारक श्री रामाकांत जी एवं सह विभाग कार्यवाह श्री रवि प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर  सत्य विजय राय (प्रचार प्रमुख, आर्यमगढ़), अधिवक्ता प्रवण तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं को राष्ट्रहित, सामाजिक एकता, कर्तव्यबोध तथा सेवा-कार्य के महत्व से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने भी संघ द्वारा आयोजित इस संपर्क कार्यक्रम की सराहना की तथा इसे समाज को जोड़ने वाला सकारात्मक प्रयास ब...

काशी गोमती ज्वेलर्स – लकी ड्रॉ स्कीम का रिज़ल्ट घोषित

आजमगढ़ शहर के भवरनाध स्धित काशी गोमती ज्वेलर्स द्वारा 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए गए लकी ड्रॉ ऑफर का परिणाम आज विधिवत घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कूपन का पारदर्शी तरीके से ड्रॉ किया गया और विजेताओं के नाम स्टोर परिसर में सार्वजनिक रूप से घोषित किए गए। विजेताओं को आकर्षक उपहार और विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए,  बम्पर पुरस्कार : किशन राय  ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के रूप में जीता | अन्य पुरस्कारों में हीरे की अंगूठी  राहुल कन्नौजिया के हिस्से में आयी एवं चाँदी का  50 g का सिक्का  बबिता पाठक  ने जीता |  अन्य 20 ग्राहकों को चाँदी के सिक्के और अन्य उपहार दिए गए  काशी गोमती ज्वेलर्स के सी ऍम डी  रवि प्रकाश तिवारी  ने बताया कि इस लकी ड्रॉ का उद्देश्य ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे भरोसेमंद और लाभकारी ऑफर्स जारी रहेंगे, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलता रहे। अंत में ज्वेलर्स प्रबंधन ने सभी ग्राहकों का धन्यवाद किया और आगामी स्कीमों में भाग लेने की अपील की।

21 नवबंर तक चलेगा एक्सक्लूसिव ऐनिवर्सरी ऑफर, अविनाश-विकास

आजमगढ़। देश की सुप्रसिद्ध कंपनी ऐलन सौली ने शहर के रैदोपुर स्थित आजमगढ़ के शोरूम की दूसरी वर्षगांठ का जश्न समारोहपूर्वक मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, कंपनी के इंडिया हेड सुदीप्तो चटर्जी, युगल किशोर जालान आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके बाद डीआईजी सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और समारोह की भव्यता को बढ़ाया।  मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने कहाकि महानगरों की तर्ज पर ऐलन सौली का शोरूम आजमगढ़वासियों के उम्मीदों पर खरा उतर रहा है, जो कि जनपदवासियों के लिए सुखद है।  इस मौके पर ऐलन सौली के इंडिया हेड सुदीप्तो चटर्जी ने कहा कि ऐलन सौली के उत्पाद उच्च गुणवत्ता के लिए प्रख्यात है। कीफायती दाम में शानदार गुणवत्ता आजमगढ़, एक से बढ़कर एक स्टाक के संयोजन के दम पर हम दूसरी वर्षगांठ को पूर्ण किये हैं, कंपनी इस उपलब्धि को पूरे सप्ताह तक मनाने का निर्णय स्वागत येग्य है। कंपनी द्वारा आगामी 21 नवबंर तक एक्सक्लूसिव ऐनिवर्सरी ऑफर चलाया जा रहा, जिसमे एक हजार की खरीद पर ...

माँ शारदा शिक्षण संस्थान में रजत जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन समारोह

                        आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय जो जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित माँ शारदा पी०जी० कॉलेज, शम्भूपुर गहजी, आजमगढ़ के परिसर में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज भव्य रजत जयंती समारोह मनाया। यह आयोजन शुद्ध रूप से  शैक्षणिक था, जिसमें शिक्षा जगत की अनेक प्रतिष्ठित विभूतियाँ उपस्थित रही। इस सारस्वत कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. नरेश चंद गौतम के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति और इसी धरती के लाल प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, प्रो. हरिकेश सिंह, डॉ. बी एल आर्य एवं डॉ. घनश्याम सिंह आदि ने अतिथि के रूप में  सहभाग किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती, एवं हिंदू समाज के प्रथम देवता गणेश भगवान व क्षेत्रीय जनता के आराध्य देव मौनी बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय ...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 107वाँ स्थापना दिवस धूम धाम से

 आजमगढ़ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 107वाँ स्थापना दिवस मनाया।  इस अवसर पर, बैंकिंग सेवाओं में विश्वास, नवाचार और उत्कृष्टता की एक शताब्दी से अधिक की उपलब्धि को दर्शाते हुए, क्षेत्रीय कार्यालयआजमगढ़ (उत्तर एवं दक्षिण) द्वारा वी एस रिज़ॉर्ट, भवरनाथ में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा क्रेन्द्रीयकृत रूप से जारी यूट्यूब लिंक के माध्यम से हुआ जिसमें मुंबई में बैंक के एमडी एवं सीईओ आशीष पाण्डेय ने सभी को संबोधित किया।मुंबई स्थित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, एम. नागराजू  उपस्थित थे। इस अवसर पर उनके साथ कार्यकारी निदेशक नितेश रंजन, रामसुब्रमण्यम एस. और संजय रुद्र, बैंक के बोर्ड के निदेशक, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति रही, जिसमें, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कुछ नवोन्मेशी प्रोडक्ट लॉन्च किए और कुछ प्रमुख क्षेत्रों में अपनी पहुँच और सुगमता को बढ़ाने के लिए नई शाखाएँ खोलने की घोषणा की। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम क...

दैनिक जागरण अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानित होंगे राजेश कुमार यादव

 आजमगढ दैनिक जागरण के अन्‍तराष्टिय सम्‍मान समारोह में प्रदेश के सैकड़ों  डॉक्टर, मैनेजिंग डाइरेक्टर ,उद्यमी एवं समाजसेवी  16 नवम्बर  को बैंकॉक    मे  सम्मानित होंगे  जिसमे आजमगढ चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार यादव सम्मानित होंगे।  उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया एवं उनकी यात्रा मंगलमय हो। वह  14 नवम्बर  को दिल्ली से  बैंकॉक जाएंगे ।  वहां दो दिन प्रवास  करेंगे एवं वहां की सभी गतिविधियों से अवगत होंगे ।तत्पश्चात उन्हें दैनिक जागरण अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह से सम्मानित किया जाएगा, वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा कार्य किए हैं ।बैंकॉक में मेदांता हॉस्पिटल वरिष्ठ कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ पद्म विभूषण डॉक्टर नरेश त्रेहान सभी को नई जानकारी देंगे । आजमगढ़ चिल्ड्रन हॉस्पिटल करतालपुर में जहां अच्छी संख्या में बच्चे स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं वहीं  लोगों को रोजगार मिल रहा है। उनके साथ   उत्तर प्रदेश बिहार एवं अन्य स्थान से गणमान्य व्यक्ति सम्मानित होंगे । ...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गृह सम्पर्क अभियान

आजमगढ़ आर्यमगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला आर्यमगढ़ के तत्वावधान में गृह सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से भेंटवार्ता की तथा संगठन के उद्देश्यों व राष्ट्रनिर्माण में सहभागिता पर चर्चा की। कार्यक्रम का नेतृत्व सह विभाग कार्यवाह  रवि प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर  सत्य विजय राय प्रचार प्रमुख, आर्यमगढ़ सहित कृपा मणि तिवारी, अजय कुमार, रणविजय सिंह, अश्विन सिंह एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। गृह सम्पर्क के दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्रहित, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक जागरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ राष्ट्र एकता एवं सेवा का संकल्प लिया।

प्रयास समाजिक संगठन को मिला दो व्हील चेयर व 5छड़ी

आजमगढ़ जरूरतमंदों के लिए हमेशा निःस्वार्थ भाव से प्रयासरत् प्रयास सामाजिक संगठन पर विश्वास जताते हुए शहर के के टी गैस एजेंसी के संचालक देवेन्द्र पाण्डेय (पप्पू)  जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये। शुक्रवार को प्रयास सामाजिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह से मिलकर दो व्हील चेयर व पांच छड़ी प्रदान कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए दिया। इस दौरान प्रयास केन्द्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि संस्था निरंतर जरूरतमंदों के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है, जिसका परिणाम है कि समाज का वह तबका जो जरूरतमंदों की मदद करना चाह रहे वह प्रयास सामाजिक संगठन को माध्यम बना रहे है। इसी कड़ी में आज केटी गैस के संचालक देवेन्द्र पाण्डेय पप्पू जी ने जरूरतमंदों की मदद  के लिए दो व्हील चेयर व पांच छड़ी देकर जरूरतमंदों की मदद की। जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मेरी नजरों में यह सबसे बड़ा धर्म भी है इस मौके पर सौरभ, अमित यादव, दिलीप, राजेन्द्र, रंजन सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

शिवा हुंडई शोरूम में हुई 'द आल न्यू वैन्य' कार की भव्य लाचिंग

         , आजमगढ़ : चक खैरुल्लाह स्थित शिवा हुंडई कार के शोरूम में  द आल न्यू वैन्यू कार की लांचिंग मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, आइसीआइसीआई बैंक के रीजनल हेड जिम्मी कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई। शोरूम के जनरल मैनेजर अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए डीजल और पेट्रोल के तीन तरह के अलग-अलग क्षमता के इंजन की कारें हैं। यह सभी कार ग्राहकों को पसंद आएगी। इस कार में तीन तरह के इंजन हैं। इसमें 1200 सीसी पेट्रोल इंजन, एक हजार टर्बो पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी डीजल इंजन शामिल हैं और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ ही गाड़ी के डायमेंशन में वृद्धि की गयी है, इससे गाडी के केविन का स्पेश पहले से अधिक हो गया है। सिद्धार्थ विक्रम सिंह, जय कुमार, हनुमंत बहादुर सिंह, तालिब खान, राहुल सिंह, रविकांत मणि पांडेय, कमलेश यादव, नितेश सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे

परम बजाज शोरुम मे विजेताओं को मिला पुरस्कार

आजमगढ़ मातबरगंज थाना कोतवाली के सामने फेस्टिवल सीजन नवरात्रि से लेकर दीपावली तक स्कीम  चलाई जा रही थी। स्कीम का लकी ड्रा  निकाला गया जिसमें प्रथम विजेता निकिता यादव  भावारायपुर पट्टी बांका को फ्रिज,  दूसरा ईनाम वाशिंग मशीन मो. शाबान गुलामी का पुरा  को दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी विजेताओं को एलईडी ,मिक्सर दिया गया । अन्य विजेताओं  को  संतावना पुरस्कार में आयरन प्रेस दिया गया । प्रॉपोराइटर  अजय जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों  की संतुष्टि परम उद्देश्य है इस परम बजाज शोरूम में बजाज की  सभी गाड़ियां सभी मॉडल में हमेशा मिलती हैं जहां पर  फाइनेंस व सर्विस की  अच्छी सुविधा ग्राहकों के दी जाती हैं। आए हुए सभी ग्राहकों को  डॉक्टर पंकज जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्णा जायसवाल, परमशिला जायसवाल, प्रियंका चतुर्वेदी. सिद्धार्थ जयसवाल ,वरुण जायसवाल ,अवनीश विश्वकर्मा ,आलोक हिमांशु इत्यादि गण उपस्थित हैl

कृषि महाविद्यालय में मनाई गई आचार्य नरेंद्र देव एवं पटेल जयंती

आजमगढ़ कोटवा  स्थित कृषि  महाविद्यालय   में आचार्य नरेंद्र देव एवं  सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई I इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया I दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई I महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की I सहायक अधिष्ठाता छात्रः कल्याण डॉ अनिल कुमार सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव  के जीवन के अमूल्य योगदान  एवं सरदार पटेल  के विचारों को साझा किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी सह अधिष्ठाता एवं सह प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक  डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. विजय लक्ष्मी राय, डॉ आकांक्षा तिवारी, डॉ. अनिल कुमार सिंह,  डॉ. विनोद कुमार , डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ. विमलेश, डॉ संदीप पांडे, डॉ टी पांडिया राज डॉ मनीष कुमार डॉ आलोक कुमार पांडेय, कर्मचारी एवं  छात्र उपस्थति रहे l

प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा शादी में किया गया सहयोग

आजमगढ़ प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा 71 वें कन्यादान में  सहयोग किया गया ,जहांगीरपुर अल्लीपुर निवासी लालधर की बिटिया की  2 नवम्बर को होने वाली  शादी में सहयोग करते हुए आज निबी प्रसार कार्यालय पर लड़की के भाई को एक बोरा आलू, प्याज, एक बोरी आटा, पत्तल गिलास, चीनी, साड़ी, कंबल आदि के साथ कुछ आर्थिक सहयोग भी किया गया। इस अवसर पर  रणजीत सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब को जो जरूरत होती है उसे देने का प्रयास किया जाता है ।इस अवसर पर शिवप्रसाद पाठक, सुनील यादव, डॉक्टर वीरेंद्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।