आजमगढ़ शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निकट गनपति स्टेशनरी मार्ट का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ lतत्पश्चात सीताराम मोदी व संजीत रूगंटा
ने फिता काटकर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए अच्छे प्रतिष्ठान आवश्यक हैं जो गनपति स्टेशनरी मार्ट शहर के विकास का मिल का पत्थर साबित होगा। इस मार्ट में शिक्षा संबंधी एवं कार्यालय संबंधित सभी फाइल, पेन, कवर कॉपी, बुक, फैंसी सामान इत्यादि ब्रांडेड होलसेल एवं फुटकर सभी को मिलेगा ।
स्टूडेंट और दुकानदार भाइयों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट भी दिया जा रहा है।
प्रोपराइटर निधि मोदी ने कहा कि आज के आधुनिक समय में शिक्षा में भी बदलाव आया है इसलिए शिक्षा के प्रयोग होने वाली वस्तुओं का भी आधुनिक नवीन टेक्नोलॉजी से बने उत्पाद मार्ट में मिलेंगे। शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री निशुल्क वितरित किया गया संजय मोदी, अमित मोदी, गणपति मोदी टंकु ने आए हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर किरण अमितेश विक्रम मोदी, किरण मोदी ,संजय रुंगटा,निरज अग्रवाल, रवि गोयल, मनोहर गोयल, राधेमोहन गोयल, आनंद देव उपाध्याय, बिशाल श्रीवास्तव , संगीता रुंगटा इत्यादि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।