आजमगढ़ आर० के० ग्लोबल स्कूल, काशीपुर सुराई सठियांव मे अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे संस्थापक डॉ० प्रेमप्रकाश यादव ने अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थियों को कठीन परिश्रम करना चाहिए तभी अच्छी सफलता मिलेगी। तथा अभिभावक को भी अपने पाल्य के ऊपर हमेशा ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम उपरांत बच्चों को स्वर्ण प्राशन पिलाया गया। स्वर्ण प्राशन से बच्चो का शारीरिक एंव मानसिक विकास होता है जो प्रत्येक माह में पुष्य नक्षत्र मे पिलाया जाता है। स्वतन्त्तता दिवस पर जो बच्चे सहभागीदारी किए थे उन्हें योग्यता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम लगन यादव , बिशाल यादव,जय राम, दीपक, अभय,पंकज आदि अभिभावक शिक्षक उपस्थित रहे।