आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील के बाबा पौहारी की सरैया गांव में बॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म का शुभारंभ किया गया। जिसका नाम है कज़िन ईशा जिसकी शूटिंग 27 जनवरी से 15 फरवरी तक अतरौलिया, अवंतिका पुरी , ऋषि चन्द्रमा आश्रम में होगी ! हिंदी फिल्म कज़िन ईशा का निर्माण विक्रांत राय फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है ! इसके पूर्व उन्होंने काव्यांजलि, घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका जैसे कई हिट टीवी धारावाहिकों और युवा(2015), भौंरी और तत्क्षण जैसी हिंदी फिल्मों के स्टार विक्रांत राय , इस फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे !वह इस फिल्म के मुख्य नायक भी हैं ! कई विज्ञापनों और वेब सीरीज से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सुरभि तलोदिया ईशा की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रिया कपूर जो हिंदी टीवी धारावाहिकों और कई विज्ञापनों का चेहरा रही हैं, फिल्म में दूसरी नायिका की भूमिका निभाएंगी !स्विगी के विज्ञापन में गुलाब जामुन वाले अंकल के नाम से मशहूर नरेश गोसाईं पिता की भूमिका निभा रहे हैं। अंजुमन सक्सेना, जो आखिरी बार बाटला हाउस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हिचकी, बवाल जैसी फिल्मों में नजर आई थी...