Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

हिंदी लव स्टोरी फिल्म कज़िन ईशा की शूटिंग आज़मगढ़ में !

आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील  के बाबा पौहारी की सरैया गांव में बॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म का शुभारंभ किया गया। जिसका नाम है कज़िन ईशा जिसकी शूटिंग 27 जनवरी से 15 फरवरी तक अतरौलिया, अवंतिका पुरी , ऋषि चन्द्रमा आश्रम में होगी ! हिंदी फिल्म कज़िन ईशा का निर्माण विक्रांत राय फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है ! इसके पूर्व उन्होंने काव्यांजलि, घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका जैसे कई हिट टीवी धारावाहिकों और युवा(2015), भौंरी और तत्क्षण जैसी हिंदी फिल्मों के स्टार विक्रांत राय , इस फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे !वह इस फिल्म के मुख्य नायक भी हैं  ! कई विज्ञापनों और वेब सीरीज से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सुरभि तलोदिया ईशा की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रिया कपूर जो हिंदी टीवी धारावाहिकों और कई विज्ञापनों का चेहरा रही हैं, फिल्म में दूसरी नायिका की भूमिका निभाएंगी !स्विगी के विज्ञापन में गुलाब जामुन वाले अंकल के नाम से मशहूर नरेश गोसाईं पिता की भूमिका निभा रहे हैं।  अंजुमन सक्सेना, जो आखिरी बार बाटला हाउस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हिचकी, बवाल जैसी फिल्मों में नजर आई थी...

स्टार मोटर मे नयी बाइक कि भव्य लांचिंग ,पुरस्कार पाकर मिली खुशी

आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र के नसीरपुर स्थित स्टार मोटर में दो नई बाइक  रेडार आइगो  125सीसी, अपाचे 4Vयूएसडी 160 सीसी की लॉन्चिंग धूमधाम से की गई ।बाइक के बारे में बिस्तार से बताते हुए टेरिटरी मैनेजर आदित्य नारायण पाठक ने कहा कि टीवीएस विश्व की दूसरे नंबर की दो पहिया वाहन निर्माता है। युवाओं को काफी लोकप्रिय है गाड़ी चलाने में आरामदायक है सभी नए फीचर से सुसज्जित है । स्टार मोटर के प्रोपराइटर असफर आजमी व शकील अहमद ने बताया कि  1सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक लकी ड्रा स्कीम चल रही थी जिसका आज ड्रा हुआ। इस कूपन ड्रॉ का शुभारंभ  थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुशील कुमार दुबे द्वारा किया गया. जिसमें प्रथम विजेता  रमेश को फ्रिज को द्वितीय विजेता नन्हकू को  एलइडी तृतीय विजेता दीपिका को स्मार्ट फोन, चतुर्थ विजेता प्रहलाद को मोबाइल मोबाइल एवं 150 से अधिक लोगों को संतावना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कंपनी की जो भी स्कीम होगी वह ग्राहकों को अवश्य मिलेगी ।हमारी प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को उनके सेवा में कोई कमी ना हो ।उन्हें अच्छी बेहतर ...

धूमधाम से मनाया गया जिले भर में गणतंत्र दिवस

आजमगढ़ गणतंत्र दिवस जिले के सभी क्षेत्र में  बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस को पर्व के रूप में मनाया।क्षेत्र के समस्त शिक्षण-संस्थान सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में सनशाइन महिला महाविद्यालय में भी बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय के प्राचार्य दिनेश राय ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई पटवध कौतुक के प्रांगण में स्कूल के एमडी धनवंतरी राय ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया और स्वामी सहजानंद प्राइवेट पॉलिटेक्निक के प्रांगण में भी संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा बृजेश राय समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया गया।  वहीं पास में बीआरसी केंद्र पटवध कौतुक में पूरे स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया गया और इसी प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक में, शारदा ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन में प्रबंधक जितेंद्र राय , ईशान पब्लिक स्कूल रहुआ मुस्तफाबाद में  अशोक श्रीवास्तव ,महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी डीपी मौर्य...