
आजमगढ़ गणतंत्र दिवस जिले के सभी क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस को पर्व के रूप में मनाया।क्षेत्र के समस्त शिक्षण-संस्थान सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में सनशाइन महिला महाविद्यालय में भी बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय के प्राचार्य दिनेश राय ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसी कड़ी में स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई पटवध कौतुक के प्रांगण में स्कूल के एमडी धनवंतरी राय ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया और स्वामी सहजानंद प्राइवेट पॉलिटेक्निक के प्रांगण में भी संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा बृजेश राय समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया गया। वहीं पास में बीआरसी केंद्र पटवध कौतुक में पूरे स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया गया और इसी प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक में, शारदा ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन में प्रबंधक जितेंद्र राय , ईशान पब्लिक स्कूल रहुआ मुस्तफाबाद में अशोक श्रीवास्तव ,महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी डीपी मौर्या

सेंट्रल अकैडमी पब्लिक स्कूल मुईंया मखदुमपुर में राजीव श्रीवास्तव ,नव जिवन ज्योति स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री भवारनाथ में डॉक्टर आर बी सिंह, एच एम पी यस स्कुल में आलोक मिश्रा ,आनंद मेमोरियल अकैडमी बिलरियागंज में प्रबंधक डायरेक्टर संतोष वर्मा, विद्यांतर इंटरनेशनल स्कूल पटवध में सूबेदार सुभाऊ राय ने सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल में प्रशांत चंद्रा ने झंडारोहण किया, आर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सठियाव में प्रेम प्रकाश यादव , ,आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज में डॉक्टर शोएब , शिब्ली नेशनल कॉलेज में प्राचार्य अबु अंसारी , दीआईरिस स्कूल मुकेरीगंज में मनोज खेतान ,साकेत पब्लिक स्कूल बनकट में संत कुमार श्रीवास्तव ने बाबा बैजनाथ पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट मे विशाल यादव डायरेक्टर जय प्रताप यादव ने प्रतिभा निकेतन स्कूल में प्रबंधक रमाकांत वमा इंटर इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल अलवल में सीताराम पांडे बीके एस एजुकेशन बेलयसा में आरबी सिंह , बजरंग एजुकेशन पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी रामबचन राय ,फातिमा पब्लिक स्कूल हीरा पट्टी में प्रबंधक, रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कालेज चांदपुर पटवध मे प्रबंधक श्रवण राय झंडारोहण किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रगीत नुक्कड़ नाटक से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया एवं आजादी के बीर स्पूतो को याद कर नमन किया गया।
