आजमगढ़ शहर के मड़या स्थित गरुड़ होटल के सभागार में ब्रह्मर्षी भूमिहार समाज सेवा समिति द्वारा होली मिलQन समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्वनाथ राय के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथियों वशिष्ठ अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी राय ने सभी का परिचय कराया कार्यक्रम मे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय ने संगठन के मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त के डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने समाज को शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं ।वही पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने समाज को मजबूत संगठन की बात कही। महिला शक्ति में प्रज्ञा राय ने संगठन के महत्व के बारे में बताएं शालिनी राय ने मधुर गीत कविता प्रस्तुत कर सबको हंसा दिया।
कार्यक्रम का संचालन रंजन राय ने कियाl इस अवसर पर अनिल राय गुलाब राय रजनीश राय बृजेश राय शैलेश राय सुधीर राय ऋषिकेश राय गुलाब राय संध्या राय शिक्षक संघ का अध्यक्ष बृजेश राय पर मुक्ती नाथ राय ज्वाला राय सुनील राय बंटी राय सौरभ राय अजेंद्र राय रामबचन राय मनोज राय अंबुज राय कृपाशंकर राय मनीष राय जयप्रकाश राय सुधांशु राय नीरज राय राकेश राय पंकज राय राजेश राय दिनेश राय रामनारायण राय समाज के इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...