आजमगढ़ आर०के० फार्मेसी कॉलेज काशीपुर सुराई सठियांव में अध्ययनरत छात्रो में संजीव कुमार यादव पुत्र चद्रदीप यादव बैच 2020 का चयन एम०एस० फार्म में एवं अभिषेक मौय पुत्र रमेश मौर्या का चयन जी-पैट 2025 में हुआ लें इससे पूर्व भी बहुत छात्रो का नाइपर एवं जी०पैट में चयन हुआ हैं। छात्र की इस उप्लब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ० प्रेम प्रकाश यादव डॉ० अभिषेक (डायरेक्टर) डॉ०विशाल यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) एवं डॉ० भावना यादव एवं संस्था के समस्त शिक्षको ने छात्र को बधाई दी एवं खुशी जाहिर की। फार्मेसी कॉलेज में पूर्वाचल के लगभग सभी जिलो छात्र एवं छात्राऐ पढाई करने आते है। इस संस्था में पढ़ाई एवं लैब वर्क बहुत ही अच्छा एवं रेगुलर होता है।