Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

आर०के० फार्मेसी संस्था से नाइपर और जी-पैट में चयन

आजमगढ़ आर०के० फार्मेसी कॉलेज काशीपुर सुराई सठियांव में अध्ययनरत छात्रो में संजीव कुमार यादव पुत्र चद्रदीप यादव बैच 2020 का चयन एम०एस० फार्म में एवं अभिषेक मौय पुत्र रमेश मौर्या का चयन जी-पैट 2025 में हुआ लें इससे पूर्व भी बहुत छात्रो का नाइपर एवं जी०पैट में चयन हुआ हैं। छात्र की इस उप्लब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ० प्रेम प्रकाश यादव डॉ० अभिषेक (डायरेक्टर) डॉ०विशाल यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) एवं डॉ० भावना यादव एवं संस्था के समस्त शिक्षको ने छात्र को बधाई दी  एवं खुशी जाहिर की। फार्मेसी कॉलेज में पूर्वाचल के लगभग सभी जिलो छात्र एवं छात्राऐ पढाई करने आते है। इस संस्था में पढ़ाई एवं लैब वर्क बहुत ही अच्छा एवं रेगुलर होता है।

हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की अभिरूचि कार्यशाला सम्पन्न

 आजमगढ़ संघटक भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा 20 में से 27 जून 2025 तक आयोजित संगीत अभिरुचि कार्यशाला हरिऔध कला केंद्र में संचालित की गई। इस कार्यशाला में छात्रों ने शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, गिटार,तबला, कथक नृत्य, लोक नृत्य, ढोलक एवं हारमोनियम का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के भव्य समापन समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ , अनुराग कुमार श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी आजमगढ़  नवीन कुमार सिंह सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डॉ सीमा भारद्वाज नोडल अधिकारी हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालगंज  सूरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहें। हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय में अभिरुचि कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों द्वारा गणेश वंदना स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात शास्त्रीय गायन डॉ गरुण मिश्रा के निर्देशन में राग यमन में छोटा ख्याल एवं तराना की  प्रस...

स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

आजमगढ ब्रह्मर्षि भूमिहार समाज के तत्वावधान में महान समाज सुधारक, किसान नेता एवं संत स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि का आयोजन स्वामी सहजानंद सरस्वती पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट, पटवध में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मर्षि भूमिहार समाज के अध्यक्ष श्री रवि नारायण राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समाज के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा स्वामी सहजानंद सरस्वती केवल एक सन्यासी नहीं थे, बल्कि वे भारत के किसान आंदोलन के अग्रदूत थे। उनका जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, आत्मबल और सामाजिक चेतना का प्रतीक है। आज जब किसान वर्ग संकट के दौर से गुजर रहा है, तब स्वामी जी के विचार और आदर्श हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।”कार्यक्रम का संचालन अमरजीत राय ने किया ।कार्यक्रम में इंद्रासन राय, सुधींद्र राय,  हरिमोहन राय ,अमित राय,  डॉ. जे. पी. सिंह, राहुल राय, कौशल राय, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी,...

अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सगंठन का चयन

  आजमगढ़ अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में आज़मगढ़ क्षेत्रीय संगठन का गठन सर्वसम्मति से किया गया। संगठन के गठन में  पदाधिकारियों का चयन किया गया है, जो आज़मगढ़ क्षेत्र में संगठन के कार्यों का संचालन एवं क्रियान्वयन सफलता पुवँक करेंगे जिसमें  क्षेत्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर (बागी), क्षेत्रीय महामंत्री आशिष गुप्ता को यह निर्देशित किया जाता है कि वे आवश्यकतानुसार अन्य पदों का सृजन करे जिससे संगठन मजबूत हो। पुरी सूचना प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।