आजमगढ ब्रह्मर्षि भूमिहार समाज के तत्वावधान में महान समाज सुधारक, किसान नेता एवं संत स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि का आयोजन स्वामी सहजानंद सरस्वती पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट, पटवध में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मर्षि भूमिहार समाज के अध्यक्ष श्री रवि नारायण राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समाज के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा स्वामी सहजानंद सरस्वती केवल एक सन्यासी नहीं थे, बल्कि वे भारत के किसान आंदोलन के अग्रदूत थे। उनका जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, आत्मबल और सामाजिक चेतना का प्रतीक है। आज जब किसान वर्ग संकट के दौर से गुजर रहा है, तब स्वामी जी के विचार और आदर्श हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।”कार्यक्रम का संचालन अमरजीत राय ने किया ।कार्यक्रम में इंद्रासन राय, सुधींद्र राय, हरिमोहन राय ,अमित राय, डॉ. जे. पी. सिंह, राहुल राय, कौशल राय, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, अंसार अहमद संजय कुमार राय, श्रवण राय, सत्यप्रकाश राय, संतोष राय, जयदेव राय बेचई राय सहित बड़ी संख्या में समाज के सम्मानित सदस्य, शिक्षक, छात्र, ग्रामीण एवं युवा उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने तथा सामाजिक न्याय और किसान चेतना के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।