Skip to main content

ईशान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद में धूम धाम से मनाया गया आजादी का उत्सव

आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया।
स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-प्रधानाचार्य दुर्गेश मिश्रा जी ने समस्त अतिथिगण तथा कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय के साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र भी उपस्थित रहे।


       

Popular posts from this blog

इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चे इंजीनियर , डॉक्टर व आइएस बनना चाहते है

  आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई  इंजीनियर ,डाक्टर,  व आ इ एस बनकर समाज सेवा  करना चाहते हैं  । बाबा भैरवनाथ   इंटर  कॉलेज  पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश  राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो    खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...

उत्कर्ष सिंह की सफलता पर खुशी का माहौल

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर निवासी डॉक्टर आर बी सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह सिंह अपने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 10 तक ज्योति निकेतन स्कूल एटलस पोखरा आजमगढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज दिल्ली के उपरांत एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में दाखिला लिए ।जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं ।उसके बाद उन्होंने उसके बाद एमएस एमडी करने के लिए अच्छी प्लानिंग बनाकर मेहनत से तैयारी की ,जिससे नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश मिला। उनके इस खुशी से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष सिंह ने बताया कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सही ढंग से प्लानिंग बनाकर एकाग्रचित होकर अध्ययन किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी इसके लिए अच्छे गुरु जन का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है  उनकी इस सफलता पर दोस्त मित्र सगे संबंधियों के बधाई बधाई दे रहे हैं कि आगे और अच्छा करें। रिपोर्ट  सत्यम राय