आजमगढ़- कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रहे अजय राय पूर्व विधायक को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उत्साहित कांग्रेसियों ने कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय( ए.आई.सी.सी.) सदस्य के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया,और अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया, कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के परिवार का कांग्रेस से बड़ा पुराना नाता रहा है,वे पांच बार विधायक रह चुके हैं और इन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है, वह किसानों,मजदूरों, अधिवक्ताओं,छात्रों के समर्थन में अनेक आंदोलन किए, कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और इनके नेतृत्व में कांग्रेस एक नया मुकाम हासिल करेगी, इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह, रमेश राजभर,मनोज सिंह, अजीत राय,तेज बहादुर यादव,रन बहादुर सिंह, प्रदीप यादव, जनार्दन सिंह, प्रभुनाथ सिंह,अरविंद राय,प्रमोद यादव, मकबूल अहमद,इस्तकार अहमद, आदि भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे,
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...