आजमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक शाखा ने पिछले वित्तीय वर्ष तक ₹84 करोड़ का लोन वितरित किया था ।शाखा प्रबंधक मुल्क राज आनंद एवम स्टाफ ने सिविल लाइन शाखा 1 अप्रैल से 5 अगस्त के बीच में 18 करोड़ से बढ़ा कर इसे 1 अरब करके रिकॉर्ड स्तर पहुंचा कर जिले में नया रिकॉर्ड कायम किया ।इस अच्छी उपलब्धि पर क्षेत्र प्रमुख वी बी सहाय एवं उप क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार ने इस उच्च रिकॉर्ड पर सिविल लाइन शाखा में आकर शाखा प्रबंधक मुल्क राज आनंद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह जिले के लिए गौरव की बात है इस कार्य से बैंक के उपभोक्ता बैंक का प्रबंध तंत्र दोनों हर्षोल्लास में है शाखा के सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि कि किसी भी कार्य में मन लगाकर कार्य किया जाए तो सभी लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है जिसे मुल्क राज आनंद ने किया। इस अवसर पर आदित्य कुमार (क्षेत्रीय कार्यालय), उप शाखा प्रमुख प्रदीप कुमार ,रवि कुमार ,भास्कर चतुर्वेदी एवं शाखा के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं उपभोक्ता गण उपस्थित रहे l
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...