आजमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक शाखा ने पिछले वित्तीय वर्ष तक ₹84 करोड़ का लोन वितरित किया था ।शाखा प्रबंधक मुल्क राज आनंद एवम स्टाफ ने सिविल लाइन शाखा 1 अप्रैल से 5 अगस्त के बीच में 18 करोड़ से बढ़ा कर इसे 1 अरब करके रिकॉर्ड स्तर पहुंचा कर जिले में नया रिकॉर्ड कायम किया ।इस अच्छी उपलब्धि पर क्षेत्र प्रमुख वी बी सहाय एवं उप क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार ने इस उच्च रिकॉर्ड पर सिविल लाइन शाखा में आकर शाखा प्रबंधक मुल्क राज आनंद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह जिले के लिए गौरव की बात है इस कार्य से बैंक के उपभोक्ता बैंक का प्रबंध तंत्र दोनों हर्षोल्लास में है शाखा के सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि कि किसी भी कार्य में मन लगाकर कार्य किया जाए तो सभी लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है जिसे मुल्क राज आनंद ने किया। इस अवसर पर आदित्य कुमार (क्षेत्रीय कार्यालय), उप शाखा प्रमुख प्रदीप कुमार ,रवि कुमार ,भास्कर चतुर्वेदी एवं शाखा के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं उपभोक्ता गण उपस्थित रहे l
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...