Skip to main content

आध्यात्मिक गुरु रविशंकर के नेतृत्व में यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना जेएनएन, नई दिल्ली

 यह एक ऐसा भव्य
कार्यक्रम था, जो वास्तव में भारत
की शक्ति को विश्वस्तर पर एकजुट
करने वाली शक्ति के रूप में दर्शाता
है। इस दौरान कई लोगों अपनी
प्रस्तुतियां दीं। यूक्रेनी संगीतकार
ओलेना अस्तशेवा द्वारा पेश पारंपरिक
यूक्रेनी गीत ने सबको भावुक कर दिया,
जिन्होंने युद्ध के कारण अपनी मातृभूमि
छोड़ दी थी ।
विश्व संस्कृति महोत्सव का दूसरा
दिन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में
उल्लास भरा रहा। नेशनल माल में
आयोजित इस समागम में भांगड़ा,
गरबा, अफगानी नृत्य, आयरिश स्टेप
नृत्य समेत रंगारंग प्रस्तुतियों ने वहां
मौजूद लोगों का मन मोह लिया और
उन्हें झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री
रविशंकर द्वारा यूक्रेन में शांति के
लिए वैश्विक मध्यस्थता की अपील
और भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ
कोविंद का प्रभावशाली संबोधन लोगों
के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
180 देशों के लोगों ने यूक्रेन में शांति के
लिए प्रार्थना की।
योग व ध्यान शिविर में एक हजार लोगों
ने लिया भागः कार्यक्रम के दूसरे दिन की
शुरुआत ऐतिहासिक लिंकन मेमोरियल
में योग के साथ हुई। एक हजार से
ज्यादा लोगों ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री
रविशंकर के साथ योग व ध्यान शिविर
में भाग लिया।
● विश्व संस्कृति महोत्सव में कलाकारों
की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
● 180 देशों के लोग इस समारोह में ले रहे
है हिस्सा
वाशिंगटन स्थित नेशनल माल में आयोजित विश्व संस्कृति महोत्सव मे ध्यान लगाते लोग। महोत्सव के
दौरान यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
सी. आर्ट आफ लिविंग
माध्यम से वैश्विक संस्कृतियों का जश्न
मना रहे थे। 10,000 लोगों का गरबा
में शामिल होना वाकई रोमांचित करने
समारोह में विभिन्न संस्�

Popular posts from this blog

इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चे इंजीनियर , डॉक्टर व आइएस बनना चाहते है

  आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई  इंजीनियर ,डाक्टर,  व आ इ एस बनकर समाज सेवा  करना चाहते हैं  । बाबा भैरवनाथ   इंटर  कॉलेज  पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश  राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो    खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...

उत्कर्ष सिंह की सफलता पर खुशी का माहौल

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर निवासी डॉक्टर आर बी सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह सिंह अपने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 10 तक ज्योति निकेतन स्कूल एटलस पोखरा आजमगढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज दिल्ली के उपरांत एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में दाखिला लिए ।जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं ।उसके बाद उन्होंने उसके बाद एमएस एमडी करने के लिए अच्छी प्लानिंग बनाकर मेहनत से तैयारी की ,जिससे नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश मिला। उनके इस खुशी से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष सिंह ने बताया कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सही ढंग से प्लानिंग बनाकर एकाग्रचित होकर अध्ययन किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी इसके लिए अच्छे गुरु जन का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है  उनकी इस सफलता पर दोस्त मित्र सगे संबंधियों के बधाई बधाई दे रहे हैं कि आगे और अच्छा करें। रिपोर्ट  सत्यम राय 

भूमिहार समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

आजमगढ़ शहर के मड़या स्थित गरुड़ होटल के सभागार में ब्रह्मर्षी  भूमिहार समाज सेवा समिति  द्वारा होली मिलQन समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्वनाथ राय के  नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथियों वशिष्ठ अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी राय ने  सभी का परिचय कराया कार्यक्रम मे  भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय ने संगठन के मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त के  डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने समाज को शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं ।वही पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कांत  राय ने समाज को मजबूत संगठन  की बात कही। महिला शक्ति में प्रज्ञा राय ने संगठन के महत्व के बारे में बताएं शालिनी राय ने मधुर गीत कविता प्रस्तुत कर सबको हंसा दिया। कार्यक्रम का संचालन रंजन राय ने कियाl इस अवसर पर अनिल राय गुलाब राय रजनीश राय बृजेश राय शैलेश राय सुधीर राय ऋषिकेश राय गुलाब राय  संध्या राय शिक्षक संघ का अध्यक्ष बृजेश राय पर मुक्ती नाथ राय ज्वाला राय  सुनील राय...