आजमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित भारत की प्रमुख इलेक्ट्रनिक रिटेल चेन आदित्य विजन शोरूम का भव्य शुभारंभ कंपनी कर्मचारी एवं अधिकारी गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात फीता काट कर किया गया। कंपनी प्रमुख निशाकांत प्रभाकर निशु भैया ने कहा कि आदित्य विजन स्टोर में वषँ भर मे 12 करोड रुपए का इनाम उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह आदित्य विजन का 131 वां शोरूम आजमगढ़ में खुला है जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का सभी संग्रह एक छत के नीचे बहुत सी कंपनियां का प्रोडक्ट मिलेगा इस शोरूम मे सभी प्रमुख कंपनी एलजी सैमसंग गोदरेज करियर वोल्टास इत्यादि कंपनियां के सभी उत्पाद एवं बहुत सी कंपनी के मोबाइल बैटरी इन्वर्टर वॉटर प्यूरीफायर टीवी फ्रिज एलईडी वाशिंग मशीन सभी रेंज एवं सभी डिजाइन में उपलब्ध है। ग्राहकों को कई प्रकार की स्कीम दे रहे हैं जिससे ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा इस अवसर पर अभिषेक सिंह, पवन सिंह आशीष सिंह विनय सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्ति एवं कंपनी के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे आए हुए सभी अतिथियों को स्टोर मैनेजर धनंजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह सबसे बड़ा रिटेल स्टोर है जहां उपभोक्ताओं को सभी होम अप्लायंस एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एक छत नीचे मिलेगा । जिसमें फाइनेंस की भी सबसे अच्छी व्यवस्था है जो उपभोक्ताओं को 0% पर समान मिलेगा।
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...