आजमगढ़ हीरो मोटोकॉर्प के डीलर
मे० काशीनाथ हीरो सर्फुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड आजमगढ़ के नये भव्य
शोरूम हीरो 2.0 का शुभारम्भ उमेश नायक एरिया सेल्स मैनेजर हीरो
मोटोकॉर्प वाराणसी द्वारा किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया
गया कि हीरो द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर कस्टमर अनुभव तथा
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शोरूम का निर्माण कराया गया है
इस अवसर मे० काशीनाथ हीरो द्वारा ग्राहकों के लिए प्रत्येक गाडी की
खरीद पर सोने का सिक्का दिया जा रहा है, साथ ही HF डीलक्स की
खरीद पर रू0 5500 का नगद लाभ, सुपर स्प्लेन्डर की खरीद पर
रू0 4200 का लाभ ग्लैमर एवं स्कूटर की खरीद पर रू0 3000 क लाभ
दिया जा रहा है साथ ही प्रीमियम गाड़ियों 15000 तक का लाभ 0 प्रतिशत
ब्याज के साथ 5000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस
अवसर पर निदेशक भोलानाथ जालान, अभय नाथ जालान, माधव
जालान, शोरूम मैनेजर सैयद एहतेशाम चौधरी, नेटवर्क मैनेजर कैलाश
यादव एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सत्यम राय