आज दिनाँक 29/11/2023 को शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिजरवा, बनकट आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन का वितरण चेयरमैन सर डा० अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल जिला अध्यक्ष आजमगढ़ की उपस्थिति में सत्र 2015-16 एवं 2016-17 के छात्र / छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा छात्र / छात्राओं का समाज की सेवा एवं राष्ट्र की सेवा हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अन्त में चेयरमैन डा० अशोक कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद यापन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव प्रो० डा० राम जी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री डी० के ०चौबे, नोडल अधिकारी डा० वेद प्रकाश सिंह, प्रो० अनिल कुमार सिंह, डा० विभूति मिश्रा, डा० चन्दन गुप्ता, डा० विनोद कश्यप, डा०योगिता जैन, डा० विशालाक्क्षी मिश्रा, डा० संतोष मौर्या, डा० ऐमन ऐकलाख अन्सारी, डा० चन्द्रमौली सिंह, डा० शारदा प्रसाद कन्नौजिया, डा० सौरभ यादव, डा ० सद्रावत अमलानी , डा० आनन्द सिंह भरद्वाज, डा० विवेकानन्द, डा०सौरभ पाठक, संस्थान के छात्र / छात्राओं एवं कर्मचारीगण उपस्थिति थे।
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...