आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र के चांदपुर पटवध स्थित रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले विद्यालय के संस्थापक रहे स्व.महत्तम राय की 29वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। अध्यक्षता वर्तमान प्रबंधक श्रवण कुमार राय ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिताजी के पद चिन्हो पर चलते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित हुं। मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरिवंश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल कुमार राय जिलाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ रहे। संचालन रुद्र प्रकाश राय (पिंटू) ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा संस्थापक की मूर्ति पर माला पहनाकर तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह बेंच आफ मजिस्ट्रेट, ऋषिकेश दुबे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, कन्हैया राय,गिरजेश राय, प्रमोद राय ,अभिनव राय, धर्मेंद्र कुमार, ऋषि देव राय, मुन्ना राय, मनोज राय, रमेश राय, भोला यादव, शिकारी यादव, विश्वनाथ यादव, सिंपू राय तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...