आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र के चांदपुर पटवध स्थित रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले विद्यालय के संस्थापक रहे स्व.महत्तम राय की 29वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। अध्यक्षता वर्तमान प्रबंधक श्रवण कुमार राय ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिताजी के पद चिन्हो पर चलते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित हुं। मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरिवंश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल कुमार राय जिलाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ रहे। संचालन रुद्र प्रकाश राय (पिंटू) ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा संस्थापक की मूर्ति पर माला पहनाकर तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह बेंच आफ मजिस्ट्रेट, ऋषिकेश दुबे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, कन्हैया राय,गिरजेश राय, प्रमोद राय ,अभिनव राय, धर्मेंद्र कुमार, ऋषि देव राय, मुन्ना राय, मनोज राय, रमेश राय, भोला यादव, शिकारी यादव, विश्वनाथ यादव, सिंपू राय तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...