आजमगढ़ सेंट जेवियर्स स्कूलसम्मोपुर मे विंटर कार्निवाल का
समापन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशकप्रशांत चंद्रा एवं विशिष्ट अतिथि आवासीय विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रदुमन जायसवाल व अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र
झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उपप्राचार्य तरनी श्रीवास्तव व अंशिका सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पौडवाल,इंडियन कार्निवाल के मुख्य आकर्षणअमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशीकांत आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग,गायिका सुरक्षा सिन्चुरी, मंकी मैन जकी विल्सन, मशहूर कॉमेडियन अक्षय श्रीवास्तव, जादूगर मुशु संजिनिया आदि रहे, जिन्होंने अपने कला और प्रतिभा से उपस्थित
जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्निवाल में दक्षिण भारतीय पंजाबी,राजस्थानी, पश्चिम बंगाल समेत
देश की विभिन्न प्रांतों के लोकगीतएवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
रिपोर्ट सत्यम राय