आजमगढ़ शहर के भंवरनाथ स्थित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और स्कूल का ऑप्टोमेट्री का द्वितीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण है। नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एंड स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर पूनम सिंह ने बताया कि स्कूल के कानदू, नेहा, पुनीता सिंह, कीर्ति विश्वकर्मा टॉपर रहे । स्कूल का परीक्षा फल 100% है जिसमें 90% छात्र छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है उन्होंने ने कहा कि परीक्षा परिणाम यह दर्शाता है कि स्कूल छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन मिला एवं प्रैक्टिकल की सुविधा मिली बच्चों ने मेहनत किया जिससे परीक्षा फल उत्तम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि यह बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे जहां भी रहे वहांअपने संस्थान व अपने परिवार का नाम रोशन करते रहे।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...