आजमगढ़ बिलरियागंज स्थित आनंद मेमोरियल अकादमी ने अपने वार्षिक परिणाम वितरण दिवस 2023-24 को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन ने शिक्षा, कला, खेल और कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। कक्षाओं में तालियों की गूंज से छात्रों को उनके सही सम्मान के साथ-साथ उनकी उच्च शैक्षिक परिणामों का गर्व है। उनकी पढ़ाई में लगाव और संघर्ष ने उन्हें उत्कृष्टता के नए मानकों की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाया है। कला गैलरी ने जीवंत रंगों और जटिल रेखाओं से जीवन भर दिखाने वाले युवा कलाकारों को जीवंत किया। अबस्ट्रैक्ट श्रेष्ठकृतियों से लेकर जीवंत दृश्यों तक, उनकी रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है। ऑडिटोरियम में कविताओं की छाप रही थी। हमारे शब्दकोश ने भावनाओं को व्यक्त किया, प्यार, आकुलता और सहनशीलता की कहानियों को बुना। छात्रों ने अपनी दिल से आवाज़ उठाई
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...