आजमगढ़ बिलरियागंज स्थित आनंद मेमोरियल अकादमी ने अपने वार्षिक परिणाम वितरण दिवस 2023-24 को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन ने शिक्षा, कला, खेल और कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। कक्षाओं में तालियों की गूंज से छात्रों को उनके सही सम्मान के साथ-साथ उनकी उच्च शैक्षिक परिणामों का गर्व है। उनकी पढ़ाई में लगाव और संघर्ष ने उन्हें उत्कृष्टता के नए मानकों की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाया है। कला गैलरी ने जीवंत रंगों और जटिल रेखाओं से जीवन भर दिखाने वाले युवा कलाकारों को जीवंत किया। अबस्ट्रैक्ट श्रेष्ठकृतियों से लेकर जीवंत दृश्यों तक, उनकी रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है। ऑडिटोरियम में कविताओं की छाप रही थी। हमारे शब्दकोश ने भावनाओं को व्यक्त किया, प्यार, आकुलता और सहनशीलता की कहानियों को बुना। छात्रों ने अपनी दिल से आवाज़ उठाई
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...