आजमगढ़ लालगंज सुरक्षित सीट के सरायमीर बाजार के खरेवा मोड पर आयोजित जनसभा के दौरान सपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंच पर बैठे अपने विधायकों एवं पदाधिकारी व के साथ सहयोगी गठबंधन आम आदमी पार्टी के आजमगढ़ लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके इंजीनियर सुनील यादव का आभार जताया। जनसभा के दौरान मंच से अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के साथ अपने सभी विधायको का आभार जताया और इसी क्रम मे गठबंधन के सहयोगी आप नेता इंजीनियर सुनील यादव दोनों लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के जीत के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं इस अवसर पर सुनील यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है जिस देश में खुशहाली आएगी लोगों को रोजगार मिलेगा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव एवं दरोगा सरोज चुनाव जीत कर जिले का सर्वांगीण विकास करेंगे। इस मौके पर सपा प्रमुख से बसपा में शामिल होने पर अहरौला ब्लॉक के प्रमुख व फूलपुर पवई से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ चुके सकील अहमद को पार्टी में शामिल होने से बड़ा फायदा होगा
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...