सीबीएसई का रिजल्ट देखते ही ग्रामीण स्कूलों के बच्चों के खिल उठे चेहरे मेधावी छात्र-छात्राओं के घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल
आजमगढ़ । स्कूलों में सीबीएसई का रिजल्ट आते ही मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे। मेधावी छात्र-छात्राओं के घर पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार का सिलसिला जारी रहा। सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर का सीबीएसई 12 वीं कक्षा में सलोनी द्विवेदी ने 93.6 प्रतिशत, निकिता यादव 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम किया। वहीं ईशान पब्लिक स्कूल रोहुवार मुस्तफाबाद में प्रियांशु सिंह 96.92 ,सानिध्य श्रीवास्तव 86.4 फीसदी, मुस्कान मद्धेशिया ने 86.46 फीसदी अंक प्राप्त किया।
शिवव्रत सिंह चिल्ड्रन एकेडमी में शिवांगी यादव 96 फीसदी, विष्णु सिंह 96 फीसदी, आस्था सिंह ने 94.8 फीसदी , बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में रिया यादव 96.4 फीसदी, ओम अनंत ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। आनंद मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज के छात्र आदर्श राय 90.80 फीसदी, सौरभ मौर्य 89.20 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में मो. सैम ने 95.2, श्रीजल जायसवाल 94.6 फीसदी, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में आनंद यादव 89.6 फीसदी अंक प्राप्त किया। साकेत पब्लिक स्कूल बनकट का भी परीक्षा शत प्रतिशत रहा। सनशाइन गर्ल्स कॉलेज का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा इसी क्रम में विद्यांतर इंटर नेशनल स्कूल पटवध में यशस्वी आनंद 88.8,वैश्नवी राय ने 80 फीसदी , जैश पब्लिक स्कूल केशवपुर बनकट में सिदारा खान ने 94 फीसदी, एमए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी शाहगढ़ में मो.बसेरा बानो ने 83.2 फीसदी,सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल निजामाबाद में दीपांशु मौर्या ने 71 फीसदी,अंकित 75 फीसदी, चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल नेवादा में लाइवा नूर ने 91.6 फीसदी अंक पाकर स्कूल का मान बढ़ाया। चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय राय ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मार्डन पब्लिक स्कूल भदुली में भूमिका चर्तुवेदी ने 93.4 फीसदी, लाइबा नूर ने 91.8 फीसदी अंक प्राप्त किया।
दूसरी तरफ सीबीएसई के 10 वीं कक्षा में दि एशियन स्कूल देवड़ा दामोदर में कृष्णा मौर्या को 87 फीसदी,श्रेया राय को 86 फीसदी अंक मिलने पर डायरेक्टर दुर्गा दास शर्मा ने बधाई दी। चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल नेवादा तहबरपुर में जयपाल यादव 93.4 फीसदी,विवेक यादव 92.3 फीसदी,जैश पब्लिक स्कूल केशवपुर में आयुश कन्नौजिया 96 फीसदी,सेंट जेवियर्स स्कूल बिलरियागंज में पीयूश चौरसिया 93.5 फीसदी,अंशिका गुप्ता 91.5फीसदी, सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल निजामाबाद में सत्यम यादव 83 प्रतिशत, एमए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी में श्रेया यादव 91.8 फीसदी, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी सैदवारा में नैना श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत ,मार्डन पब्लिक स्कूल भदुली में कृष्ण वर्मा ने 95.4,पीयूष पांडेय ने 93 फीसदी,आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हजरा नफीस ने 96.6, अभिनव राय ने 95.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।