Skip to main content

सीबीएसई का रिजल्ट देखते ही ग्रामीण स्कूलों के बच्चों के खिल उठे चेहरे मेधावी छात्र-छात्राओं के घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल

आजमगढ़ । स्कूलों में सीबीएसई का रिजल्ट आते ही मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे। मेधावी छात्र-छात्राओं के घर पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार का सिलसिला जारी रहा। सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर का सीबीएसई 12 वीं कक्षा में सलोनी द्विवेदी ने 93.6 प्रतिशत, निकिता यादव 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम किया। वहीं ईशान पब्लिक स्कूल रोहुवार मुस्तफाबाद में प्रियांशु सिंह 96.92 ,सानिध्य श्रीवास्तव 86.4 फीसदी, मुस्कान मद्धेशिया ने 86.46 फीसदी अंक प्राप्त किया।  
शिवव्रत सिंह चिल्ड्रन एकेडमी में शिवांगी यादव 96 फीसदी, विष्णु सिंह 96 फीसदी, आस्था सिंह ने 94.8 फीसदी , बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में रिया यादव 96.4 फीसदी, ओम अनंत ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। आनंद मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज के छात्र आदर्श राय 90.80 फीसदी, सौरभ मौर्य 89.20 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में मो. सैम ने 95.2, श्रीजल जायसवाल 94.6 फीसदी, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में आनंद यादव 89.6 फीसदी अंक प्राप्त किया। साकेत पब्लिक स्कूल बनकट का भी परीक्षा शत प्रतिशत रहा। सनशाइन गर्ल्स कॉलेज का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा इसी क्रम में विद्यांतर इंटर नेशनल स्कूल पटवध में यशस्वी आनंद 88.8,वैश्नवी राय ने 80 फीसदी , जैश पब्लिक स्कूल केशवपुर बनकट में सिदारा खान ने 94 फीसदी, एमए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी शाहगढ़ में मो.बसेरा बानो ने 83.2 फीसदी,सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल निजामाबाद में दीपांशु मौर्या ने 71 फीसदी,अंकित 75 फीसदी, चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल नेवादा में लाइवा नूर ने 91.6 फीसदी अंक पाकर स्कूल का मान बढ़ाया। चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय राय ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मार्डन पब्लिक स्कूल भदुली में भूमिका चर्तुवेदी ने 93.4 फीसदी, लाइबा नूर ने 91.8 फीसदी अंक प्राप्त किया। 
दूसरी तरफ सीबीएसई के 10 वीं कक्षा में दि एशियन स्कूल देवड़ा दामोदर में कृष्णा मौर्या को 87 फीसदी,श्रेया राय को 86 फीसदी अंक मिलने पर डायरेक्टर दुर्गा दास शर्मा ने बधाई दी। चिल्ड्रेन च्वाइज पब्लिक स्कूल नेवादा तहबरपुर में जयपाल यादव 93.4 फीसदी,विवेक यादव 92.3 फीसदी,जैश पब्लिक स्कूल केशवपुर में आयुश कन्नौजिया 96 फीसदी,सेंट जेवियर्स स्कूल बिलरियागंज में पीयूश चौरसिया 93.5 फीसदी,अंशिका गुप्ता 91.5फीसदी, सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल निजामाबाद में सत्यम यादव 83 प्रतिशत, एमए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी में श्रेया यादव 91.8 फीसदी, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी सैदवारा में नैना श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत ,मार्डन पब्लिक स्कूल भदुली में कृष्ण वर्मा ने 95.4,पीयूष पांडेय ने 93 फीसदी,आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हजरा नफीस ने 96.6, अभिनव राय ने 95.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।


Popular posts from this blog

ईशान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद में धूम धाम से मनाया गया आजादी का उत्सव

आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...

इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चे इंजीनियर , डॉक्टर व आइएस बनना चाहते है

  आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई  इंजीनियर ,डाक्टर,  व आ इ एस बनकर समाज सेवा  करना चाहते हैं  । बाबा भैरवनाथ   इंटर  कॉलेज  पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश  राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो    खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...

उत्कर्ष सिंह की सफलता पर खुशी का माहौल

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर निवासी डॉक्टर आर बी सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह सिंह अपने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 10 तक ज्योति निकेतन स्कूल एटलस पोखरा आजमगढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज दिल्ली के उपरांत एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में दाखिला लिए ।जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं ।उसके बाद उन्होंने उसके बाद एमएस एमडी करने के लिए अच्छी प्लानिंग बनाकर मेहनत से तैयारी की ,जिससे नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश मिला। उनके इस खुशी से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष सिंह ने बताया कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सही ढंग से प्लानिंग बनाकर एकाग्रचित होकर अध्ययन किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी इसके लिए अच्छे गुरु जन का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है  उनकी इस सफलता पर दोस्त मित्र सगे संबंधियों के बधाई बधाई दे रहे हैं कि आगे और अच्छा करें। रिपोर्ट  सत्यम राय