आजमगढ शहर के रैदोपुर स्थित टाइनी टोट्स स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन प्रिन्सिपल नितिन गौड़ ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके किया। साथ में विद्यालय प्रबंधक अनिल गौड़, अशोक गौड़ पूनम गौड़ राजीव सिंह,राजेश्वर सिंह और सभी शिक्षक उपस्थित रहे, बच्चो का उत्साह आर्ट और क्राफ्ट के प्रति रुझान देखने लायक था।
प्रदर्शनी में महाकुम्भ ,स्कूल की बिल्डिंग की कापी कर माडल बनाया जो सराहनीय रहा। बच्चों और टीचर द्वारा मिलकर स्पेस जोन बनाया गया था, सोलर सिस्टम, टाइपऑफ फ़ोर्स, फायर एस्टिगेज़र, सिस्मोग्राफ,ड्रोन,ज्वालामुखी, रोबोटिक कार, महिंद्रा थार रॉक्स, और बहुत से मॉडल बनाये जिसके बारे में गार्जियन ने जो बच्चों से पूछा बच्चों ने विस्तृत रूप से उसका जवाब दिया जिससे सभी अभिभावक भी प्रभावित हुए। अभिभावकों द्वारा बच्चो के स्कूल स्टाफ और मैनेजमेन्ट व शिक्षा पद्धति की काफी सराहना की गई व स्कूल के प्रति काफी प्रभावित दिखे स्कूल टीचर आयशा, रजनी, अतुल, नाज़िया, अमृता, जया, अर्चना,शादिया, सरिता,कुंदन,अर्जुन व अन्य सभी की मेहनत को भी सराहा गया ।प्रिंसिपल नितिन गौड़ ने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों,बच्चो अभिभावकों और सभी स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद कियाl
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...