आजमगढ शहर के रैदोपुर स्थित टाइनी टोट्स स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन प्रिन्सिपल नितिन गौड़ ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके किया। साथ में विद्यालय प्रबंधक अनिल गौड़, अशोक गौड़ पूनम गौड़ राजीव सिंह,राजेश्वर सिंह और सभी शिक्षक उपस्थित रहे, बच्चो का उत्साह आर्ट और क्राफ्ट के प्रति रुझान देखने लायक था।
प्रदर्शनी में महाकुम्भ ,स्कूल की बिल्डिंग की कापी कर माडल बनाया जो सराहनीय रहा। बच्चों और टीचर द्वारा मिलकर स्पेस जोन बनाया गया था, सोलर सिस्टम, टाइपऑफ फ़ोर्स, फायर एस्टिगेज़र, सिस्मोग्राफ,ड्रोन,ज्वालामुखी, रोबोटिक कार, महिंद्रा थार रॉक्स, और बहुत से मॉडल बनाये जिसके बारे में गार्जियन ने जो बच्चों से पूछा बच्चों ने विस्तृत रूप से उसका जवाब दिया जिससे सभी अभिभावक भी प्रभावित हुए। अभिभावकों द्वारा बच्चो के स्कूल स्टाफ और मैनेजमेन्ट व शिक्षा पद्धति की काफी सराहना की गई व स्कूल के प्रति काफी प्रभावित दिखे स्कूल टीचर आयशा, रजनी, अतुल, नाज़िया, अमृता, जया, अर्चना,शादिया, सरिता,कुंदन,अर्जुन व अन्य सभी की मेहनत को भी सराहा गया ।प्रिंसिपल नितिन गौड़ ने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों,बच्चो अभिभावकों और सभी स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद कियाl
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...