आजमगढ़ भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के संघटक हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय वर्तमान संचालित हरिऔध कला केंद्र परिसर आजमगढ़ में दिनांक 21 अप्रैल 2025 से दिनांक 25 अप्रैल 2025 तक संचालित ठुमरी दादरा एवं चैती की कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण संगीत नाटक अकादमि से सम्मानित, सुविख्यात गायिका डॉक्टर सुचारिता गुप्ता के द्वारा दिया गया। कार्यशाला समापन समारोह का उद्घाटन अनुराग कुमार श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी, रुपेश कुमार गुप्ता सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ठुमरी दादरा चैती हिंडोला इत्यादि की सुंदर प्रस्तुति की गई। मुख्य कोषाधिकारी ने अपने धन्यवाद भाषण में विद्यार्थियों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुल सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला निरंतर होती रहे यह इच्छा प्रकट की।
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...