आजमगढ़ भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के संघटक हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय वर्तमान संचालित हरिऔध कला केंद्र परिसर आजमगढ़ में दिनांक 21 अप्रैल 2025 से दिनांक 25 अप्रैल 2025 तक संचालित ठुमरी दादरा एवं चैती की कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण संगीत नाटक अकादमि से सम्मानित, सुविख्यात गायिका डॉक्टर सुचारिता गुप्ता के द्वारा दिया गया। कार्यशाला समापन समारोह का उद्घाटन अनुराग कुमार श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी, रुपेश कुमार गुप्ता सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ठुमरी दादरा चैती हिंडोला इत्यादि की सुंदर प्रस्तुति की गई। मुख्य कोषाधिकारी ने अपने धन्यवाद भाषण में विद्यार्थियों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुल सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला निरंतर होती रहे यह इच्छा प्रकट की।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...