आजमगढ़ शहर के आसिफगंज स्थित बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल की माता इंद्रावती बरनवाल का 78 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते ही बरनवाल समाज एवं जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति शोक संवेदना व्यक्त करने आवास पर पहुंच गए ।इंद्रावती बरनवाल के चार पुत्र कमलाकांत, नलिनी कांत, शशिकांत व पुत्री विभा बरनवाल हैं गारमेंट्स कपड़े के व्यवसाय से सभी जुड़े हुए हैं। इंद्रावती बरनवाल समाजसेवी महिला थी जो सबके सुख दुख में साथ रहते थे पति गोपाल दास बरनवाल रेलवे में स्टेशन अधिक्षक थे जिनका स्वर्गवास 4 वर्ष पीछे हो गया था।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...