आजमगढ़, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर जी के भक्तों द्वारा शाम को मारवाडी धर्मशाला मे सुमेरू संध्या पुजा भजन गायन सम्पन्न हुआ।
आर्ट आफ लिविंग लिविंग टीचरो द्वारा सुर्दशन क्रिया' एवं 'ध्यान प्रकिया कराया गया। शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन, गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुई।
टीचर अमित मिश्रा ,प्रीती रूंगटा चंद्रभान गुप्ता ओम प्रकाश अग्रवाल व रवींद्रनाथ बरनवाल साथ साथ मंत्रोचार के साथ गुरू पूजा को भक्ति सागर में डूबो दिया।
टीचर अमित मिश्रा ,प्रीती रूंगटा चंद्रभान गुप्ता ओम प्रकाश अग्रवाल व रवींद्रनाथ बरनवाल साथ साथ मंत्रोचार के साथ गुरू पूजा को भक्ति सागर में डूबो दिया।
आश्रम से पधारे संध्या गायक आशीश टंडन,आस्था टंडन अपने भजनो से डम डमरू बाजे ,सतगुरु हमको प्यार में जीना सिखा दिया इत्यादि भजनों से भक्ति और प्रेम से सराबोर कर दिया। बंगलोर आश्रम से पधारे गुरुकुल के बालको द्वारा सावन मास मे'रुद्राभिषेक के लिये सभी को आमंत्रित किया। और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बद्री गुप्ता अजय अग्रवाल अजय सिंह ज्योति अनिल राय,सुमित गुप्ता, इंद्र भूषण ,आनंद ,शिशु, अजय सिंह, वीरेंद्र, ज्योति,ओम प्रकाश ,आनंद ,रामबचन राय,अंकित इत्यादिभक्तगण उपस्थित रहे