आजमगढ़ सैदवारा स्थित सिंघल मोटर्स अधिकृत विक्रेता टाटा मोटर्स के प्रांगण में नई गाड़ी एस प्रो की लॉन्चिंग भव्य रूप में की गई। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि एसप्रो गाड़ी तीन सेगमेंट पेट्रोल, सीएनजी और ईवी में लॉन्च हुई जो कि 7.5 कुन्तल के पेलोड में आती है। गाड़ी छोटी गलियों और संकरे रस्ते में मॉल धुलाई के लिए बहुत उपयुक्त है।
कार्यक्रम में सिंघल मोटर्स के प्रबंध निदेशक पंकज अग्रवाल ने कहा कि टाटा एस प्रो छोटी और मजबूत गाड़ी है जो गांव से लेकर शहर तक कृषि से लेकर व्यापार तक अच्छा ढुलाई का कार्य करेगी ।जीएम पुनीत पाण्डेय कहा कि गाड़ी पर फाइनेंस पर अच्छी स्कीम है जिससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा, सेल्स मैनेजर संदीप यादव और सभी सेल्स टीम के साथ ग्राहक सुमित यादव, राजेश यादव , अजमल खान,संतोष गौतम आदि उपस्थित रहे।