Skip to main content

दैनिक जागरण सम्मान समारोह से सम्मानित हुए विभूतियां

आजमगढ़ लालगंज के शगुन मैरिज हॉल में दैनिक जागरण शिरोमणि सम्मान समारोह भव्य आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार एवं लालगंज के अन्य सम्मानित सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया उसके पश्चात  मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि सम्मान होना एक फक्र की बात है अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना बड़ा पुनीत और महान कार्य है। जो उनके हौसलों को बढ़ाता है और दिन प्रतिदिन वह अच्छे कार्य करने की भूमिका में हमेशा लगे रहते हैं जिस तरह समाज के अच्छे लोगों का चयन करना उन्हें सम्मानित करना खुद में एक बड़ा काम है । प्रोफेसर ने कहा कि उदाहरण के रूप में उन्होंने बताया कि एक मजदूर ने जब अपने मालिक से अपना मिस्तीराना मांगा तो उसने कहा कि 1000 डॉलर रुपए हो गया। इतना ज्यादा रेट तब मालिक अचंभे में पड गया ।और बोला कि तुम अपना बिल हमें दिखाओ तो उसने बताया कि एक डॉलर एक हथौड़ा मारने के लिए ।और 999 कहां- कहां हथौड़ा मारना है ।उसका हुआ है ।अर्थात हजारों लोगों में से अच्छे लोगों को  चयन कर दैनिक जागरण ने उन्हें शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया है ।जो अपने आप में एक खुद में एक बड़ा काम है। इसी क्रम में पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने बताया कि जागरण एक मित्र की तरह हमेशा लोगों के सहयोग और समाज के हर समस्या को उजागर करना समय पर कार्यक्रम करते हुए लोगों को दैनिक जागरण से जोड़ते हुए आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में रिवॉल्ट अकादमी के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोहन लिया तत्पश्चात 65 से अधिक समाजसेवी, पर्यावरण ,  धर्मार्थ, चिकित्सा, शिक्षा विद प्रबंधक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित व्यवसायी व अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्मृति  चिन्ह वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।.  लालगंज शिरोमणि सम्मान सम्मानित सूची-बलिराम बरनवाल, (व्यवसायी / समाज सेवी) शगुन वस्त्रालय ,उमाशंकर मिश्रा विभाग व्यवस्था प्रमुख । (समाज सेवी) लालगंज
डा० अमरेश मिश्रा, खनियरा लालगंज (शिक्षा विद / समाजसेवी),हनुमंत ज्वेलर्स ठेकमा प्रो. राजकुमार सेठ (समाजसेवी),अनिल राय वरिष्ठ (शिक्षा विद) चौकी बरदह प्रबन्धक, त्रिवेणी इण्टर कालेज गम्भीरपुर आजमगढ,देवमति सिंह पत्नी स्व०. राम हर्ष सिंह ग्राम ओघनी करसडा लालगंज, (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)
अंबिका सेवा संस्थान (सामाजिक संगठन) रूप नारायन उपाध्याय, अध्यक्ष
श्री अरविन्द सिंह ठाकुर (कृणा) ग्राम सरावां, पावर लिफ्टिंग यूपी क्लासिक 2025 गोल्ड मेडल।
गुलाब गुप्ता, कटघर लालगंज गौ सेवक । (पशुपालक) 10. शाहबाज खान दौना जेहदमन्दपुर बगीचा (पर्यावरण प्रेमी)
समर बहादुर सिंह (लेखक व समाजसेवी),श्रीमती उषा जायसवाल (पूर्व चेयरमैन / समाज सेवी),श्याम नारायण दास जी, बाराह मन्दिर पकडी के महंत (धमार्थ) ।
बीरबल मौर्या ग्राम व पोस्ट करिया गोपालपुर। (सब्जी उत्पादक)
ममता सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योति आजीविका (स्वयं सहायता समूह) मिर्जाआदमपुर ,श्रुति यादव सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा 93.6 अंक विद्यालय मे प्रथम स्थान। टापर छात्रा,बालेश्वर सिंह समाजसेवी, ग्राम टंडवा, ब्लाक तरवां, आजमगढ़
दिपिका मिश्रा  रियो वल्र्डँ एकेडमी मनौवां खनियरा लालगंज कक्षा 10 टायर ।
भूमि कनौजिया हाई स्कूल की परीक्षा में 91: अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,रवी राजभर वेसलिंग चौंपियन ऑल इंडिया वेसलिंग चौंपियन लगातार 3 वर्ष तक,रामानंद राजभर पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेल सचिव हाकी एकैडमी छोटे-छोटे बच्चों को हाकी का गुर सिखाना और उनकी नर्सरी तैयार करना
डॉ. अभिषेक कुमार राष्ट्र लेखक साहित्यकार ठेकमा आजमगढ़
श्रवण गुप्ता (मां शीतला राइस मिल बिंद्रा बाजार)वीरेंद्र नाथ पाठक प्रबंधक ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गंभीरपुर,शशि प्रकाश राय उत्तराधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजमगढ़कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डाक्टर सुशील सिंह प्रबंधक,  डा0 नीतू सिंह मातृ छाया हास्पिटल लालगंज। डॉ मोहम्मद इकराम एजीएम   हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहा से पश्चिम आजमगढ़।
, बिना सिंह  सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज , सत्यम राय शांति सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशन अमौड़ा गोसाई बाजार लालगंज, । जयप्रकाश यादव शिवा हुंडई आजमगढ़,राकेश सिंह प्रबंधक सेंट जोसेफ स्कूल लालगंज, डा0 राजेश सरोज रामचन्द्र ट्रामा एण्ड सर्जिकल सेण्टर लालगंज , डा0 पवन पाण्डेय सान्वी चाइल्ड केयर लालगंज।,डा0 आलोक सिंह व डा0 रेखा सिंह रेखा हास्पिटल लालगंज ।
,शेख अलि, नेशनल इंडस्टरीज बिंद्रा बाजार, डॉक्टर श्याम ,कृष्णा हॉस्पिटल खरिहानी मो. रिजवान, चेयरमैन गोल्डन अलमीरा मोहम्मदपुर, आजमगढ़
,संतोष सिंह डायरेक्टर रियो वल्ड एकेडमी लालगंज, आजमगढ़, प्रभाकर सिंह प्रबंधक, चौरी बेलहा पी.जी. कालेज, तरवां, राजकुमार सेठ व्यवसाय समाजसेवी श्री हनुमंत आभूषण ठेकमा ,जयशंकर सिंह जीडी मेमोरियल याकंरस इग्लीस स्कूल लालगंज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़

Popular posts from this blog

ईशान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद में धूम धाम से मनाया गया आजादी का उत्सव

आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...

इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चे इंजीनियर , डॉक्टर व आइएस बनना चाहते है

  आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई  इंजीनियर ,डाक्टर,  व आ इ एस बनकर समाज सेवा  करना चाहते हैं  । बाबा भैरवनाथ   इंटर  कॉलेज  पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश  राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो    खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...

उत्कर्ष सिंह की सफलता पर खुशी का माहौल

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर निवासी डॉक्टर आर बी सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह सिंह अपने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 10 तक ज्योति निकेतन स्कूल एटलस पोखरा आजमगढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज दिल्ली के उपरांत एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में दाखिला लिए ।जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं ।उसके बाद उन्होंने उसके बाद एमएस एमडी करने के लिए अच्छी प्लानिंग बनाकर मेहनत से तैयारी की ,जिससे नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश मिला। उनके इस खुशी से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष सिंह ने बताया कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सही ढंग से प्लानिंग बनाकर एकाग्रचित होकर अध्ययन किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी इसके लिए अच्छे गुरु जन का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है  उनकी इस सफलता पर दोस्त मित्र सगे संबंधियों के बधाई बधाई दे रहे हैं कि आगे और अच्छा करें। रिपोर्ट  सत्यम राय