आजमगढ़ लालगंज के शगुन मैरिज हॉल में दैनिक जागरण शिरोमणि सम्मान समारोह भव्य आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार एवं लालगंज के अन्य सम्मानित सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि सम्मान होना एक फक्र की बात है अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना बड़ा पुनीत और महान कार्य है। जो उनके हौसलों को बढ़ाता है और दिन प्रतिदिन वह अच्छे कार्य करने की भूमिका में हमेशा लगे रहते हैं जिस तरह समाज के अच्छे लोगों का चयन करना उन्हें सम्मानित करना खुद में एक बड़ा काम है । प्रोफेसर ने कहा कि उदाहरण के रूप में उन्होंने बताया कि एक मजदूर ने जब अपने मालिक से अपना मिस्तीराना मांगा तो उसने कहा कि 1000 डॉलर रुपए हो गया। इतना ज्यादा रेट तब मालिक अचंभे में पड गया ।और बोला कि तुम अपना बिल हमें दिखाओ तो उसने बताया कि एक डॉलर एक हथौड़ा मारने के लिए ।और 999 कहां- कहां हथौड़ा मारना है ।उसका हुआ है ।अर्थात हजारों लोगों में से अच्छे लोगों को चयन कर दैनिक जागरण ने उन्हें शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया है ।जो अपने आप में एक खुद में एक बड़ा काम है। इसी क्रम में पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने बताया कि जागरण एक मित्र की तरह हमेशा लोगों के सहयोग और समाज के हर समस्या को उजागर करना समय पर कार्यक्रम करते हुए लोगों को दैनिक जागरण से जोड़ते हुए आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में रिवॉल्ट अकादमी के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोहन लिया तत्पश्चात 65 से अधिक समाजसेवी, पर्यावरण , धर्मार्थ, चिकित्सा, शिक्षा विद प्रबंधक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित व्यवसायी व अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।. लालगंज शिरोमणि सम्मान सम्मानित सूची-बलिराम बरनवाल, (व्यवसायी / समाज सेवी) शगुन वस्त्रालय ,उमाशंकर मिश्रा विभाग व्यवस्था प्रमुख । (समाज सेवी) लालगंज
डा० अमरेश मिश्रा, खनियरा लालगंज (शिक्षा विद / समाजसेवी),हनुमंत ज्वेलर्स ठेकमा प्रो. राजकुमार सेठ (समाजसेवी),अनिल राय वरिष्ठ (शिक्षा विद) चौकी बरदह प्रबन्धक, त्रिवेणी इण्टर कालेज गम्भीरपुर आजमगढ,देवमति सिंह पत्नी स्व०. राम हर्ष सिंह ग्राम ओघनी करसडा लालगंज, (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)
अंबिका सेवा संस्थान (सामाजिक संगठन) रूप नारायन उपाध्याय, अध्यक्ष
गुलाब गुप्ता, कटघर लालगंज गौ सेवक । (पशुपालक) 10. शाहबाज खान दौना जेहदमन्दपुर बगीचा (पर्यावरण प्रेमी)
समर बहादुर सिंह (लेखक व समाजसेवी),श्रीमती उषा जायसवाल (पूर्व चेयरमैन / समाज सेवी),श्याम नारायण दास जी, बाराह मन्दिर पकडी के महंत (धमार्थ) ।
बीरबल मौर्या ग्राम व पोस्ट करिया गोपालपुर। (सब्जी उत्पादक)
ममता सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योति आजीविका (स्वयं सहायता समूह) मिर्जाआदमपुर ,श्रुति यादव सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा 93.6 अंक विद्यालय मे प्रथम स्थान। टापर छात्रा,बालेश्वर सिंह समाजसेवी, ग्राम टंडवा, ब्लाक तरवां, आजमगढ़
दिपिका मिश्रा रियो वल्र्डँ एकेडमी मनौवां खनियरा लालगंज कक्षा 10 टायर ।
भूमि कनौजिया हाई स्कूल की परीक्षा में 91: अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,रवी राजभर वेसलिंग चौंपियन ऑल इंडिया वेसलिंग चौंपियन लगातार 3 वर्ष तक,रामानंद राजभर पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेल सचिव हाकी एकैडमी छोटे-छोटे बच्चों को हाकी का गुर सिखाना और उनकी नर्सरी तैयार करना
डॉ. अभिषेक कुमार राष्ट्र लेखक साहित्यकार ठेकमा आजमगढ़
श्रवण गुप्ता (मां शीतला राइस मिल बिंद्रा बाजार)वीरेंद्र नाथ पाठक प्रबंधक ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गंभीरपुर,शशि प्रकाश राय उत्तराधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजमगढ़कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डाक्टर सुशील सिंह प्रबंधक, डा0 नीतू सिंह मातृ छाया हास्पिटल लालगंज। डॉ मोहम्मद इकराम एजीएम हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहा से पश्चिम आजमगढ़।
, बिना सिंह सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल लालगंज , सत्यम राय शांति सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशन अमौड़ा गोसाई बाजार लालगंज, । जयप्रकाश यादव शिवा हुंडई आजमगढ़,राकेश सिंह प्रबंधक सेंट जोसेफ स्कूल लालगंज, डा0 राजेश सरोज रामचन्द्र ट्रामा एण्ड सर्जिकल सेण्टर लालगंज , डा0 पवन पाण्डेय सान्वी चाइल्ड केयर लालगंज।,डा0 आलोक सिंह व डा0 रेखा सिंह रेखा हास्पिटल लालगंज ।
,शेख अलि, नेशनल इंडस्टरीज बिंद्रा बाजार, डॉक्टर श्याम ,कृष्णा हॉस्पिटल खरिहानी मो. रिजवान, चेयरमैन गोल्डन अलमीरा मोहम्मदपुर, आजमगढ़
,संतोष सिंह डायरेक्टर रियो वल्ड एकेडमी लालगंज, आजमगढ़, प्रभाकर सिंह प्रबंधक, चौरी बेलहा पी.जी. कालेज, तरवां, राजकुमार सेठ व्यवसाय समाजसेवी श्री हनुमंत आभूषण ठेकमा ,जयशंकर सिंह जीडी मेमोरियल याकंरस इग्लीस स्कूल लालगंज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़