आजमगढ शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज विजरवा बनकट में बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह व,फेयरवेल जी एन एम ,ए एन एम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यकीय मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़ के प्राचार्य डा बी के राव के हाथो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के हाथो बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्रो को डिग्री भेट किया गया। संस्था के चेयरमैन डा अशोक सिंह,ट्रस्टी बीना सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी डा शौर्य विक्रम सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंग्र वस्त्र भेंट किया गया । इस मौके पर राजेश यादव ,डा राम जी सिंह,प्राचार्य डॉ जीजील बी,उप प्राचार्य डॉ राजीमोल डी, डी के चौबे,वेद प्रकाश सिंह ,डॉ पंकज सिंह ,अवनी ऐन आर,संदीप मौर्य,डॉ अजीत पांडे समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...