आजमगढ शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज विजरवा बनकट में बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह व,फेयरवेल जी एन एम ,ए एन एम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यकीय मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़ के प्राचार्य डा बी के राव के हाथो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के हाथो बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्रो को डिग्री भेट किया गया। संस्था के चेयरमैन डा अशोक सिंह,ट्रस्टी बीना सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी डा शौर्य विक्रम सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंग्र वस्त्र भेंट किया गया । इस मौके पर राजेश यादव ,डा राम जी सिंह,प्राचार्य डॉ जीजील बी,उप प्राचार्य डॉ राजीमोल डी, डी के चौबे,वेद प्रकाश सिंह ,डॉ पंकज सिंह ,अवनी ऐन आर,संदीप मौर्य,डॉ अजीत पांडे समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...