आज़मगढ़: नरौली स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपने खास कैंपेन "1000+ स्कूटर और 200+ कारें पूरे भारत में" के पहले लकी ड्रा के विजेता की घोषणा कर दी है। इस भाग्यशाली लकी ड्रा में विभा सिंह, निवासी सिधारी, आज़मगढ़ को पहला स्कूटर जीतने का गौरव प्राप्त हुआ है।
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी भारत के सबसे बड़े डायमंड मर्चेंट हरी कृष्णा ग्रुप की एक इकाई है। हरी कृष्णा ग्रुप की स्थापना 1992 में हुई थी और किसना ब्रांड की शुरुआत 2005 में हुई। जुलाई 2025 में किसना ने अपने 20 वर्षों की शानदार यात्रा का जश्न मनाया।
इससे पहले, वर्ष 2018 में हरी कृष्णा ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को 600+ कारें और फ्लैट्स उपहार में दिए थे। वहीं 2024 में, 100+ कारें पूरे भारत के ग्राहकों को लकी ड्रा के माध्यम से दी गईं।इस वर्ष किसना का अभियान और भी बड़ा है – 1000+ स्कूटर और 200+ कारें भारतभर के ग्राहकों को जिताने का सुनहरा मौका दे रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा।