आजमगढ पटखौली स्थित लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई थी। स्कूल की प्रिंसिपल माँम ने तिरंगा फहराया, जिसमें सभी छोटे बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों में शशि कमल राय, भारती शर्मा, रजनी चौरसिया, स्नेहा सिंह और आकांक्षा सिंह उपस्थित थीं।
छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। ऑगस्ट सिंह, साकेत राय, संभावना राय, अवि यादव, लक्ष्य यादव, सुंदर यादव, नित्या सिंह, आयुष आर्य, वीर मोर्या, शिवांश सोनी, आर्या वर्मा, श्रीवास्तव, अर्नव चैहान, अदिति यादव, शांभावी पाठक, आदित्य यादव, समर्थ चैहान, सिद्धार्थ, मयंक, अंजू और दिशा जैसे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रिंसिपल माँम ने अपने संबोधन में बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। यह देखना अद्भुत था कि कैसे छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति के रंग में रंगे हुए थे और अपने अभिभावकों के साथ इस पल का आनंद ले रहे थे। लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल आजमगढ़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा और संस्कार का एक आदर्श केंद्र है।