आजमगढ़ शहर के रोडवेज स्थित आई एच एल एस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का पांचवे स्थापना दिवस वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा द्वारा मंगलवार को सायं गोल्डेन फारच्यून होटल में धुम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज शर्मा ने सभी कर्मचारियों को जो अस्पताल में दिन रात सेवा करने वाले थे चाहे वह सफाई कर्मी हो, नर्स ,वार्ड बॉय ,सहयोगी हो, सुरक्षाकर्मी हो सबकी अलग-अलग कैटेगरी बनाकर जिले के वरिष्ठ डा. डीपी राय, दीपक श्री खंडे ,डा.निर्मल श्रीवास्तव ,डा. जेपी सिंह, डा सुभाष सिंह, डॉ नितिन सिंह डा. वी के अग्रवाल, डॉक्टर शबनम तारिक,डा. यू बी चौहान, डॉ अखिलेश कुमार, , डा.विवेक राय डॉ अंशुमन राय, इत्यादि डॉक्टर से सभी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनुभूति द्विवेदी ने बताया कि हॉस्पिटल के मरीजों को अच्छी सेवा मिले इसके लिए सभी कर्मचारियों का अच्छा सहयोग आवश्यक है। जो निष्ठावान होकर अपने कार्य को समय के अंदर पूरा करते रहें। उप जिलाधिकारी संत रंजन द्वारा राहुल सेठ को स...