Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

सेवा करने वाले का होना चाहिए उचित सम्मान डॉक्टर नीरज शर्मा

  आजमगढ़ शहर के रोडवेज स्थित आई एच एल एस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का पांचवे स्थापना दिवस  वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा द्वारा  मंगलवार को सायं गोल्डेन फारच्यून होटल  में धुम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज शर्मा ने  सभी कर्मचारियों को जो अस्पताल में दिन रात सेवा करने वाले थे चाहे वह सफाई कर्मी हो, नर्स ,वार्ड बॉय ,सहयोगी हो, सुरक्षाकर्मी  हो सबकी अलग-अलग कैटेगरी बनाकर  जिले के वरिष्ठ  डा. डीपी राय, दीपक श्री खंडे ,डा.निर्मल श्रीवास्तव ,डा. जेपी सिंह,  डा सुभाष सिंह, डॉ नितिन सिंह डा. वी के अग्रवाल, डॉक्टर शबनम तारिक,डा. यू बी चौहान,  डॉ अखिलेश कुमार, , डा.विवेक राय डॉ अंशुमन राय,  इत्यादि डॉक्टर से सभी को सम्मानित कर  उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनुभूति  द्विवेदी ने बताया कि   हॉस्पिटल के मरीजों को अच्छी सेवा मिले इसके लिए  सभी कर्मचारियों का अच्छा सहयोग आवश्यक है। जो निष्ठावान होकर अपने कार्य को समय के अंदर पूरा करते रहें। उप जिलाधिकारी संत रंजन द्वारा  राहुल सेठ को  स...

स्वदेशी ही अर्थव्यवस्था की धूरी ह-ै हरे कृष्ण बरनवाल

आज़मगढ़  लाटघाट स्थित   स्क्रेड हार्ट स्कूल, कालिंदेश्वरम, के सभागार में स्वावलंबी भारत अभियान/स्वदेशी जागरण मंच, आज़मगढ़ के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के मैनेजर हरिकृष्ण बरनवाल, प्रिन्सिपल डॉक्टर किरन कृष्ण और आये अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया I निदेशक श्री यश कृष्ण के सहयोग से स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक एवं पूर्व अपर जिलाधिकारी  ईश्वर चंद्र एवं विभाग संयोजक  राम प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में बच्चों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ईश्वर चंद्र  ने बच्चों को स्वावलंबी बनने के व्यावहारिक टिप्स दिए और बताया कि स्वदेशी ही भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है। विद्यालय के निदेशक यश कृष्ण ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वरोजगार एवं उद्यमिता को अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकता है। यह आयोजन विद्यार्थियों और समाज के लिए अत्यंत ही प्रेरणादायी है, जो उन्ह...

सेवा का भाव पारिवारिक संस्कार से मिलता है -अनुराग सिंह सोनू

* आजमगढ पल्हना विकास खंड में  रोटरी साइन वाराणसी  एवं आर  जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से 49 चयनित लाभार्थी अपना सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के उपरांत अस्पताल की बस से  विकासखंड परिषद में पधारे विकासखंड परिषद में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के नेतृत्व में, प्रधानगण, कर्मचारियों एवं भाजपा पल्हना मंडल आदि सभी ने  लाभार्थियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर  उनका स्वागत किया, उसके उपरांत लाभार्थियों से उनके चिकित्सीय अनुभव के बारे में बातचीत के क्रम में लाभार्थियों ने विकासखंड प्रमुख एवं उनके साथियों , कर्मचारीगणों को हृदय से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने  कहा.कि आज से पहले कभी इस स्तर की चिकित्सीय सुविधा नहीं देखी थी,सारे लाभार्थी ब्लॉक प्रमुख की इस पहल से अत्यंत खुश दिखे और अपनी आंखों की संपूर्ण रोशनी प्राप्त करने के बाद प्रफुल्लित हो उठे।  अनुराग सिंह सोनू ने इस अवसर पर कहा कि सेवा का भाव उन्हें पारिवारिक संस्कारों से ही मिला है और ऐसे ही जन सेवा के कार्य वह संपूर्ण जीवनकाल तक करते रहेंग।। ...

विश्व हिंदू परिषद आजमगढ़ जिले के अमित जिला अध्यक्ष मनोनीत ****************

आजमगढ़ विश्व हिंदू   परिषद गोरक्ष प्रांत  की दो दिवसीय बैठक देवरिया जिला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में संपन्न हुई।  इस बैठक को प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री लखनऊ क्षेत्र के  गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह एवं प्रांत मंत्री नागेंद्र  ने संबोधित  किया  । बैठक में लव जिहाद लैंड जिहाद एवं धर्मांतरण जेहाद आदि विषयों के निराकरण हेतु विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामो की योजना बनाई गई।  बैठक में प्रांत विभाग एवं जिले टोली स्तर के पदाधिकारी  मनोनीत किए गए जिसमें  आजमगढ़  जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता एवं जिला कार्यध्यक्ष अजीत सिंह  की घोषणा हुई।  इसके साथ ही बैठक में  क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र  ने कहा कि  संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ  परिवार के सभी संगठन पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन  विषयों पर विश्व हिंदू परिषद गोष्ठी, उत्सव  करेंगे एवं गृह संपर्क के माध्यम से घर-...