Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

श्रद्धांजलि सभा मे शोक ब्यक्त किया गया

  आजमगढ़--- समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं ठेकमा ब्लॉक के ग्राम सभा चौकी निवासी डॉ. अनिल कुमार राय की माता स्व. श्रीमती विद्या राय (90) का निधन  वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर कहा कि विद्या देवी समाजसेवी महिला थी जो सबके सुख दुख में साथ रहती थी. श्रद्धा जंली सभा मे जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर स्व. विद्या राय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, लालगंज विधायक बेचई सरोज, मनीष राय, वीनीत राय भाजपा नेता ऋषिकांत राय, भाजपा नेता प्रमोद राय, अनिल राय, मनोज धूप, चंडी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अवध मोटर स्वराज ट्रैक्टर के नए शोरूम का भव्य शुभारंभ

आजमगढ़ गाजीपुर रोड स्थित बेलनाडीह स्थित स्वराज ट्रैक्टर्स के ऑथराइज्ड डीलर अवध मोटर का शुभारंभ  भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ,पूर्व एमएलसी दया राम पाल ,पूर्व एमएलसी नंदकिशोर यादव ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत  एक कृषि प्रधान देश है इसके विकास के लिए अच्छा संसाधन  होने चाहिए। किसान  की आमदनी तभी बढ़ेगी जब आधुनिक एवं नये तकनीकी कृषि यंत्रों से खेती होगी तो कम लागत में अच्छी पैदावार होगी किसान खुशहाल रहेंगे ।स्वराज कंपनी के स्टेट हेड ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर 17 हॉर्स पावर से 75 हॉर्स पावर तक ट्रैक्टर बनता है जो कृषि से लेकर अन्य कार्यों में उपयोग होता है। सभी कृषि यंत्र आसानी से चला लेते हैं। एरिया मैनेजर नीरज शुक्ला ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर अच्छी गुणवत्ता के कारण किसानो की पहली पसंद है ।टेरिटरी मैनेजर प्रवीण कुमार राय ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर पूर्वांचल के किसानों की पहली पसंद है कारण  कि सभी आधुनिक यंत्र आसानी पूर्व के चला लेते हैं कम खर्चे में। इस अवसर पर आशीष वर्मा एरिया मैनेजर, अनिल कुमार यादव फॉर्म मशीनरी हेड...

शिविर मे आयुर्वेद के महत्व,स्वास्थ संरक्षण पर बल

आजमगढ़ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग एवं महाविद्यालय के चेयरमैन डाक्टर अशोक सिंह  के निर्देश के क्रम दशम आयुर्वेद दिवस 2025 के अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यान का  आयोजन  किया गया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.आस्था वर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। यह चिकित्सा शत प्रतिशत इलाज या किसी चमत्कार का दावा नहीं करती है, इसलिए भ्रामक विज्ञापनों से दूर रहना चाहिए। ये खतरनाक साबित हो  सकते है।आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों और दावों के प्रति जनता को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। छात्रा अलीना नदीम ने अपने व्याख्यान में बताया कि पेड़ पौधे हमारी धरोहर है और प्राकृतिक,धार्मिक,और सामाजिक संस्कृति के प्रतीक है।हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। शिविर में डॉ विभूति मिश्रा,डॉ राघवेंद्र सिंह,डॉ आस्था वर्मा,डॉ पिंकी, डॉ सिम्मी,डॉ रुद्रमणि दीपक,डॉ वेद प्रकाश,नोडल ऑफिसर डॉ विनोद एवं प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद और अंतिम वर्ष के छात्रों उपस्थित रहे । शिवालिक सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ शौर्य विक्रम...

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति नहीं समग्र जीवन शैली है डॉक्टर अशोक सिंह

आजमगढ़ दशम आयुर्वेद दिवस  के अवसर पर  शिवालिक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भव्य आयुर्वेद एक्सपो का आयोजन किया गया। आयुर्वेदय एक्सपो का उदघाटन कॉलेज के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब मन लगाकर आयुर्वेद की पढ़ाई पूरी करे एवं आयुर्वेद में ही चिकित्सा करने की सलाह संहिता में आहार विहार का वर्णन बहुत ही प्रभावी ढंग से किया गया इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए कार्यक्रम में तरह-तरह के ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाए गए, जिनमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ, औषधियाँ, पंचकर्म चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। मेडिकल साइंस से जुड़े इन स्टॉलों ने आगंतुकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और रोगों की रोकथाम के सरल उपायों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर नर्सिंग की छात्राओं सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने आयुर्वेदिक औषधियों की पहचान, उनकी उपयोगिता तथा स्वास्थ्य में उनकी भूमिका को निकट से समझा। एक्सपो के माध्यम से बच्चों को आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली की गह...

आर के मेडिकल कालेज मे हुआ 210 मरीज का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

आजमगढ़ सठियांव स्थित10 वे आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एक सप्ताह का आयुर्वेदिक दिवस पर विशेष कार्यक्रम की श्रृंखला मनाई  जाएगी जिसमें आज आर के आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर  का आयोजन सठियाव चौराहे पर किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के लगभग 210 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया मरीज के ब्लड की जांच एवं मुफ्त औषधीय का वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार एवं कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया गुप्ता अवसर पर डॉक्टर केदार नाथ यादव डॉ प्रेम प्रकाश राय, डॉ सौरव  यादव, डॉक्टर नेहा यादव, डॉ बादल राव, डॉ डी डी सिंह आदि  ने चिकित्सकीय परामर्श दिया

शिवालिक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेद रैली का सफल आयोजन

                    आजमगढ़ दशम आयुर्वेद दिवस  के अवसर पर  शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल परिसर में रन फार आयुर्वेदा रैली का आयोजन   चेयरमैन डाक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में निकाला   गया । रैली शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल प् से बंसी बाज़ार होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।  रैली का मुख्य  उद्देश्य समाज में आयुर्वेद के महत्व, स्वास्थ संरक्षण तथा रोग निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा । इस अवसर पर सभी  छात्रों, शिक्षकों और चिकित्सा कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जन सामान्य को आयुर्वेद अपनाने का संदेश दिया । कार्यक्रम  के नोडल ऑफिसर डॉ विनोद कुमार कश्यप ने बताया आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सच्चिदानंद ने किया और इसका नेतृत्व डॉ शारदा प्रसाद कनौजिया  और डॉ...

योग से शरीर स्वस्थ में निरोग रहती हैं रमाकांत वर्मा

आजमगढ़ प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में 69 वी विद्यालय खेल एवं योगासन प्रतियोगिता 2025 जिला आजमगढ़ का आयोजन रमाकांत वर्मा एवं प्रेसिडेंट लोट , सचिव अशोक  तथा सह सचिव इंद्रजीत  के निर्देशन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसील सदर के कीड़ा प्रभारी विनोद सिंह एवं अबरार उर्फ लड्डन तथा प्रतिभा निकेतन स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती वर्मा जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में कई विद्यालय के बच्चे प्रतिभा किया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों 14 से 19 वर्ष के आय के बच्चों के बीच हुई. सभी बच्चे अपने ग्रुप में ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक इन्वेंट में प्रतिभा किया. इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आय में पहला मध्य एशिया प्रथम, अंशिका राजभर द्वितीय, साक्षी तृतीय, आराध्या यादव चतुर्थ एवं श्वेता गुप्ता पांचवें स्थान पर रही. 17 वर्ष की आय में श्वेता सोनकर प्रथम एवं अंशिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही. इस अवसर पर जिला योगासन स्पॉट संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे. जज के रूप में सभी ग्रुप की जज रवीना दिव्य...

हिंदी केवल भाषा नहीं देश की आत्मा है

आज़मगढ़  कालिंदेश्वरम स्थिति  सेक्रेड हार्ट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया I सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर डायरेक्टर यश कृष्ण ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की I इस अवसर पर भाषण, गीत, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उपस्थिति दर्शक समूह द्वारा ताली बजा कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे सभी छात्रों/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया I  प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं है बल्कि देश की आत्मा है, जो सभी देशवासियों को एक सूत्र में बांधे हुए है I  डायरेक्टर यश कृष्ण ने अपने संबोधन में के कहा कि देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है एवं विश्व के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है जिससे विदेशी भी आकर्षित होकर हिन्दी सीख रहे हैं I कार्यक्रम के अंत में प्रिन्सिपल डॉ किरन कृष्ण ने सभी का आभार प्रकट किया I  समारोह को सफल बनाने में अरुण मोहनन,प्रवेश सिंह, सौरभ जायसवाल, गोपाल मौर्या, जितेन्द्र प्रजापति, कंचन राय, सुमित राय आदि का सहयोग विशेष स राहनीय रहा I

मंडल स्तरीय कला उत्सव के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

आजमगढ  प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमें मंडल के सभी विधाओं में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें संगीत गायन अकाल शास्त्री में सनबीम स्कूल बलिया से वैष्णवी राय प्रथम, मुस्लिम इंटर कॉलेज मऊ से पंकज गुप्ता द्वितीय एवं विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर आजमगढ़ से प्रियदर्शनी तृतीय स्थान पर रही, संगीत गायन समूह लोकगीत में अग्रसेन इंटर कॉलेज आजमगढ़ से करिश्मा सोनकर, मासूम वर्मा, काव्या सिंह एवं पिंकी निषाद प्रथम स्थान पर रही. संगीत वादन एकल स्वर वाद्य शास्त्रीय मैं सनबीम स्कूल बलिया से देवेश प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद मऊ से आशीष राजभर द्वितीय, एवं राज की बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से शगुन सोनी तृतीय स्थान पर रही. संगीत वादन एकल  ताल वाद्य शास्त्रीय में टाउन इंटर कॉलेज मऊ से नीरज मोर्य प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ से श्रेया गांव द्वितीय स्थान पर रही. संगीत वादन समूह में सनबी...

हिंदी भाषा नहीं हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है

*आज़मगढ़, हाफिज पुर स्थित विजडम इंटरनेशनल स्कूल, आज़मगढ़ में  *हिंदी दिवस* बड़े उत्साह और सांस्कृतिक जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण *नुक्कड़ नाटक* और *लोकनृत्य प्रतियोगिता* रहे, जिन्होंने विद्यालय परिसर को कला और परंपरा के रंगों से सराबोर कर दिया। प्रतियोगिताएँ विद्यालय के चार सदनों – **अंबर सदन, अरण्य सदन, प्रभात सदन और सूर्य सदन** – के बीच आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। नुक्कड़ नाटक ने सरल हिंदी में सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया, वहीं लोकनृत्य ने भारतीय संस्कृति और लोक परंपरा की छटा बिखेरी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन **प्रधानाचार्य  ग्लेन रॉनसन डिसूज़ा**, **एनिमेटर अमित सिंह** तथा **नृत्य शिक्षक  सवॉन प्रजापति** द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन * नीति मिश्रा** तथा **कुमारी दीप्ति राय** ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ** ग्लेन रॉनसन डिसूज़ा** ने कहा, *“हिंदी हमारी राजभाषा होने के ...

पशुओ को रखे साफ सुथरा,बिमारी रहेगी दूर

आजमगढ़  बिलरियागंज  ब्लॉक    के गई  गांव में  गाय को  लंपी की  बिमारी काफी तेजी से फैली   है। पशुपालक परेशान है जिसकी रोकथाम के लिये  चिकित्सा विभाग के अधिकारियों टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जिसके क्रम में आज  पटवध, सरैया बाजार, मानपुर ,चांदपुर, सुधाकर ,जैगहा पाती, इत्यादि गांवों में  लंबी का टीका एवं अन्य पशुओं में खुरपका मुहपका का टिका लगाया गया।  डॉक्टर बी एल यादव ने बताया कि बिलरियागंज में 25000 से अधिक पशुओं को टीका लगना था जिसमें 20000 से अधिक को टीका लगा चुका है उन्होंने कहा की  बीमारी से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पशुओं से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।  इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा कि  बरसात के मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती । इसलिए  साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें हर ताजा हरा चारा खिलाएं पौष्टिक तत्व  देl  जो भी पशु बीमार हो चुके हैं उनसे अन्य पशुओं को दूर रखेंl उसके साथ राकेश कुमार , देवेंद्र इ...

मौसम बन रहा सर्दी-जुकाम और वायरल का कारण

, आजमगढ़ः सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर से बूढ़े-बच्चे और युवा बीमार हो रहे हैं। वायरल फीवर के मरीजों की भरमार हो गई है। बुखार के बिगड़ने पर मस्तिष्क ज्वर का भी खतरा बढ़ जा रहा है। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में 90 फीसद वायरल फीवर से पीड़ित मरीज नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के प्रायः अधिकांशतः घरों में मौसम के चढ़ाव-उतार सर्दी-गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। एक बार आदमी वायरल फीवर की चपेट में आ जा रहा है तो उसे ठीक होने में 10 से 15 दिन तक लग जा रहे हैं। बरसात के मौसम में बारिश न होने की वजह से उमस भरी गर्मी का होना भी एक कारण है। मच्छर जनित बीमारियां भी पांव पसार रही हैं। समस्या को लेकर स्वास्थ्य गोष्ठी में न सिर्फ लोगों के सवालों का जवाब दिया गया बल्कि उन्हें जागरूक भी किया गया। चिकित्सक ने एजीएम हास्पिटल  पाल्टेक्निक चौराहा पर मोहम्मद इकराम ने लोगों को सुझाव दिया।

ग्लैमर एक्स 125 सीसी की भव्य लॉन्चिंग

आजमगढ़ पहाड़पुर स्थित इस्टर्न हीरो शोरूम में   नया ग्लैमर एक्स लॉन्च के साथ  पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है। यह 125 सीसी सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाने के लिए तैयार है। नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ यह मॉडल डिलक्स  लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है। इसमें ऑल एलईडी पैकेज,फुल डिजिटल मीटर मल्टीकलर डिस्प्ले के साथ,न्यू एरा टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स,पैनिक ब्रेक अलर्ट ,न्यू प्रो ग्राफिक्स और 66कि.मी. बेहतरीन माइलेज के लिए रिफाइन  इंजन है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ परिवर्तन अतुल कुमार यादव  ने लॉन्चिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर्स के मालिक  खालिद नज़ीर और सभी स्टॉफ मौजूद रहे।

हीरो की ग्लैमर एक्स मोटर साइकिल की भव्य लांचिंग

आजमगढ़ काशीनाथ हीरो, सर्फुद्दीनपुर पर नई ग्लैमर एक्स125 का भव्य लॉन्च गाजे-बाजे के साथ किया गया। अवसर पर इस अवसर पर कंपनी के टेरिटरी सेल्स ऑफिसर रोहित थॉमस ने कहा कि यह भारत की सबसे आधुनिक मोटरसाइकिल है, जो भविष्यपरक डिज़ाइन, 125सीसी सेगमेंट में पहली बार - क्रूज़ कंट्रोल और पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसी एडवांस्ड तकनीक से सुसज्जित है।  ग्लैमर के 80 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई ग्लैमर एक्स राइडर्स को स्टाइल, इनोवेशन, भरोसा और बेहतरीन प्रदर्शन का अनुभव कराती है। अतिथियों का स्वागत काशीनाथ हीरो के जनरल मैनेजर  सईद एहतेशाम ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन शफ़क़त इम्तियाज़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम निदेशक भोला नाथ जालान एवं अभी नाथ जालान भी उपस्तिथ रहे।

विज़डम इंटरनेशनल स्कूल मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

आजमगढ़ विज़डम इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और हृदय से मनाया गया।  कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जो अपने शिक्षकों के प्रति प्रेम और सम्मान की अनोखी अभिव्यक्ति थी। दिन की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और विभिन्न छात्र गतिविधियाँ हुईं, जिन्होंने शिक्षकों की अमूल्य भूमिका को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक दिन के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: *प्रबंधक  उमेश चौहान, प्रधानाचार्य  ग्लेन रॉनसन डिसूज़ा, उपप्रधानाचार्य  मनोज कुमार पांडेय, पी.आर.ओ.  अरुण चौहान, एनीमेटर , अमित सिंह, समन्वयक  नीति मिश्रा, कु. दीप्टि राय और  प्रियंका मिश्रा।

शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं -प्रशांत चंद्रा

              आजमगढ़ सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा एव एलवल के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया‌। छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक प्रशांतचंद्रा आवासीय प्रबंध निदेशक माननीय  अनिरुद्ध जयसवाल  ,प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता राय  ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया।       छात्रों के द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर व फूल देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।         विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा कि" भारतीय संस्कृति में गुरु या शिक्षक को ऐसे प्रकाश के स्रोत के रूप में ग्रहण किया गया है जो ज्ञान की दीप्ति से अज्ञान के आवरण को दूर कर जीवन को सही मार्ग पर ले चलता है।         छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व प्यार अपने, कविताओ...

विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी का भव्य स्वागत

आजमगढ़ विश्व हिंदू   परिषद गोरक्ष प्रांत  की दो दिवसीय बैठक देवरिया जिला के सरस्वती विद्या मंदिर  में संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता कार्य अध्यक्ष अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी की घोषणा हुई थी पदाधिकारी का जनपद आजमगढ़ आगमन पर जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता  व अजीत कुमार का  भंवरनाथ व देवपार  आदि स्थानों पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने  जोरदार स्वागत किया, फुलमाला से लाद दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष  अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन को हर घर से जोड़ेंगे ताकि प्रत्येक हिंदू सुरक्षित एवं अपने हिंदू होने पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि  बैठक मे लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं धर्मांतरण जेहाद आदि विषयों के निराकरण हेतु विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामो की योजना बनाई गई एवं  संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ परिवार के सभी संगठन पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन  विषयों पर विश्व हिंदू परिषद गोष्ठी, उत्सव  करेंगे एवं गृह संपर्...

सेवा करने वाले का होना चाहिए उचित सम्मान डॉक्टर नीरज शर्मा

  आजमगढ़ शहर के रोडवेज स्थित आई एच एल एस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का पांचवे स्थापना दिवस  वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा द्वारा  मंगलवार को सायं गोल्डेन फारच्यून होटल  में धुम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज शर्मा ने  सभी कर्मचारियों को जो अस्पताल में दिन रात सेवा करने वाले थे चाहे वह सफाई कर्मी हो, नर्स ,वार्ड बॉय ,सहयोगी हो, सुरक्षाकर्मी  हो सबकी अलग-अलग कैटेगरी बनाकर  जिले के वरिष्ठ  डा. डीपी राय, दीपक श्री खंडे ,डा.निर्मल श्रीवास्तव ,डा. जेपी सिंह,  डा सुभाष सिंह, डॉ नितिन सिंह डा. वी के अग्रवाल, डॉक्टर शबनम तारिक,डा. यू बी चौहान,  डॉ अखिलेश कुमार, , डा.विवेक राय डॉ अंशुमन राय,  इत्यादि डॉक्टर से सभी को सम्मानित कर  उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनुभूति  द्विवेदी ने बताया कि   हॉस्पिटल के मरीजों को अच्छी सेवा मिले इसके लिए  सभी कर्मचारियों का अच्छा सहयोग आवश्यक है। जो निष्ठावान होकर अपने कार्य को समय के अंदर पूरा करते रहें। उप जिलाधिकारी संत रंजन द्वारा  राहुल सेठ को  स...

स्वदेशी ही अर्थव्यवस्था की धूरी ह-ै हरे कृष्ण बरनवाल

आज़मगढ़  लाटघाट स्थित   स्क्रेड हार्ट स्कूल, कालिंदेश्वरम, के सभागार में स्वावलंबी भारत अभियान/स्वदेशी जागरण मंच, आज़मगढ़ के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के मैनेजर हरिकृष्ण बरनवाल, प्रिन्सिपल डॉक्टर किरन कृष्ण और आये अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया I निदेशक श्री यश कृष्ण के सहयोग से स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक एवं पूर्व अपर जिलाधिकारी  ईश्वर चंद्र एवं विभाग संयोजक  राम प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में बच्चों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ईश्वर चंद्र  ने बच्चों को स्वावलंबी बनने के व्यावहारिक टिप्स दिए और बताया कि स्वदेशी ही भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है। विद्यालय के निदेशक यश कृष्ण ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वरोजगार एवं उद्यमिता को अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकता है। यह आयोजन विद्यार्थियों और समाज के लिए अत्यंत ही प्रेरणादायी है, जो उन्ह...

सेवा का भाव पारिवारिक संस्कार से मिलता है -अनुराग सिंह सोनू

* आजमगढ पल्हना विकास खंड में  रोटरी साइन वाराणसी  एवं आर  जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से 49 चयनित लाभार्थी अपना सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के उपरांत अस्पताल की बस से  विकासखंड परिषद में पधारे विकासखंड परिषद में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के नेतृत्व में, प्रधानगण, कर्मचारियों एवं भाजपा पल्हना मंडल आदि सभी ने  लाभार्थियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर  उनका स्वागत किया, उसके उपरांत लाभार्थियों से उनके चिकित्सीय अनुभव के बारे में बातचीत के क्रम में लाभार्थियों ने विकासखंड प्रमुख एवं उनके साथियों , कर्मचारीगणों को हृदय से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने  कहा.कि आज से पहले कभी इस स्तर की चिकित्सीय सुविधा नहीं देखी थी,सारे लाभार्थी ब्लॉक प्रमुख की इस पहल से अत्यंत खुश दिखे और अपनी आंखों की संपूर्ण रोशनी प्राप्त करने के बाद प्रफुल्लित हो उठे।  अनुराग सिंह सोनू ने इस अवसर पर कहा कि सेवा का भाव उन्हें पारिवारिक संस्कारों से ही मिला है और ऐसे ही जन सेवा के कार्य वह संपूर्ण जीवनकाल तक करते रहेंग।। ...