आज़मगढ़ लाटघाट स्थित स्क्रेड हार्ट स्कूल, कालिंदेश्वरम, के सभागार में स्वावलंबी भारत अभियान/स्वदेशी जागरण मंच, आज़मगढ़ के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के मैनेजर हरिकृष्ण बरनवाल, प्रिन्सिपल डॉक्टर किरन कृष्ण और आये अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया I निदेशक श्री यश कृष्ण के सहयोग से स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक एवं पूर्व अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र एवं विभाग संयोजक राम प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में बच्चों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
ईश्वर चंद्र ने बच्चों को स्वावलंबी बनने के व्यावहारिक टिप्स दिए और बताया कि स्वदेशी ही भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है। विद्यालय के निदेशक यश कृष्ण ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वरोजगार एवं उद्यमिता को अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकता है। यह आयोजन विद्यार्थियों और समाज के लिए अत्यंत ही प्रेरणादायी है, जो उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करेगा।