आजमगढ़ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 107वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर, बैंकिंग सेवाओं में विश्वास, नवाचार और उत्कृष्टता की एक शताब्दी से अधिक की उपलब्धि को दर्शाते हुए, क्षेत्रीय कार्यालयआजमगढ़ (उत्तर एवं दक्षिण) द्वारा वी एस रिज़ॉर्ट, भवरनाथ में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा क्रेन्द्रीयकृत रूप से जारी यूट्यूब लिंक के माध्यम से हुआ जिसमें मुंबई में बैंक के एमडी एवं सीईओ आशीष पाण्डेय ने सभी को संबोधित किया।मुंबई स्थित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, एम. नागराजू उपस्थित थे। इस अवसर पर उनके साथ कार्यकारी निदेशक नितेश रंजन, रामसुब्रमण्यम एस. और संजय रुद्र, बैंक के बोर्ड के निदेशक, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति रही, जिसमें, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कुछ नवोन्मेशी प्रोडक्ट लॉन्च किए और कुछ प्रमुख क्षेत्रों में अपनी पहुँच और सुगमता को बढ़ाने के लिए नई शाखाएँ खोलने की घोषणा की।
इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ उत्तर एवं आजमगढ़ दक्षिण गृह पत्रिकाओं क्रमशः ‘यूनियन अर्पण’ एवं ‘यूनियन श्री’ का विमोचन क्षेत्र प्रमुख मनीष कुमार एवं आराधना ज्योति व उपस्थित उप क्षेत्र प्रमुख गणों के कर-कमलों से किया गया। आजमगढ़ स्थित इस कार्यक्रम में वर्तमान एवं सेवानिवृत स्टाफ सदस्य, उनके परिजन, बैंक के सम्मानित खाताधारक गण के अलावा विभिन्न सूचीबद्ध एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित 800 से अधिक लोगों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम की शोभा में चार-चाँद लगा दिये।