आजमगढ़। श्री बड़ा गणेश मंदिर परिसर में अयोध्या ध्वज पूजन तथा राम मंदिर जागरूकता अभियान का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार और ध्वज पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल संग, गृह सम्पर्क (घर-घर अभियान) तथा जनजागरण रथ के माध्यम से नागरिकों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, उसकी सांस्कृतिक विरासत तथा राष्ट्रीय एकता से जुड़े महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में धार्मिक जागरूकता, संस्कार संरक्षण तथा आपसी सद्भाव को मजबूत करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ध्वज पूजन के उपरांत लोगों को श्रीराम मंदिर से संबंधित साहित्य, पंपलेट तथा जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई।
स्थानीय नागरिकों, युवाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजकों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे जन-जागरूकता अभियानों को और गति दी जाएगी, ताकि प्रत्येक नागरिक तक राम मंदिर का संदेश तथा सांस्कृतिक गौरव पहुँचे। विभाग प्रचारक आदरणीय दीनानाथ जी, विभाग प्रचारक अंबेश जी बलिया जिला प्रचारक रामाकांत जी, रवि प्रताप सिंह, सत्य विजय राय, ओमप्रकाश पाण्डेय, रामकृष्ण मिश्र, जनार्दन राय, राधामोहन, रणविजय सिंह, हरिवंश मिश्रा, अजय सिंह, लक्ष्मण मौर्या, अरमान महत राजेम आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।