आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला आर्यमगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को गृह सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत संघ के स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, कचहरी परिसर आजमगढ़ में अधिवक्ता बंधुओं से भी मुलाकात कर संवाद स्थापित किया।
संघ के कार्यकर्ताओं ने गृह सम्पर्क के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों—विशेषकर अधिवक्ताओं—से संगठन के उद्देश्यों, राष्ट्रनिर्माण में नागरिकों की भूमिका, सामाजिक समरसता तथा सांस्कृतिक जागरण जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रचारक श्री रामाकांत जी एवं सह विभाग कार्यवाह श्री रवि प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्य विजय राय (प्रचार प्रमुख, आर्यमगढ़), अधिवक्ता प्रवण तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों ने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं को राष्ट्रहित, सामाजिक एकता, कर्तव्यबोध तथा सेवा-कार्य के महत्व से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने भी संघ द्वारा आयोजित इस संपर्क कार्यक्रम की सराहना की तथा इसे समाज को जोड़ने वाला सकारात्मक प्रयास बताया।