आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत की दो दिवसीय बैठक देवरिया जिला के सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता कार्य अध्यक्ष अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी की घोषणा हुई थी पदाधिकारी का जनपद आजमगढ़ आगमन पर जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता व अजीत कुमार का भंवरनाथ व देवपार आदि स्थानों पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, फुलमाला से लाद दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन को हर घर से जोड़ेंगे ताकि प्रत्येक हिंदू सुरक्षित एवं अपने हिंदू होने पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि
बैठक मे लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं धर्मांतरण जेहाद आदि विषयों के निराकरण हेतु विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामो की योजना बनाई गई एवं संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ परिवार के सभी संगठन पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन विषयों पर विश्व हिंदू परिषद गोष्ठी, उत्सव करेंगे एवं गृह संपर्क के माध्यम से घर-घर तक जांएगे।