आजमगढ़ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने राजीव पासवान व डाक्टर जितेंद्र राय रविवार को एक प्रेस वार्ता में दलित समाज से जुड़े नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलित समाज से जुड़े सांसद व विधायक या अन्य बड़े नेता सिर्फ अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए जातिवाद की बात करते हैं, स्वार्थ से जुड़ी उनकी राजनीति का दलित समाज से कोई लेना-देना नहीं होता है। प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान तरवां में हुई थाने में दलित युवक की मौत मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों से मिलने के लिए जनपद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद तरवां रवाना हो गये।
प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होेने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है, इसका उदाहरण जनपद में भी देखने को मिला कि तरवां में हिरासत में मौत मामले में थानाध्यक्ष, सब इंसपेक्टर को निलम्बित कर दिया गया। उन्होंने दलित समाज के नेताओं, सांसदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी किसी दलित समाज के किसी भी व्यक्ति की हत्या पर उन पर अत्याचार होता है तो ये नेता अपना मुंह बन्द कर लेते हैं जब चुनाव आता है तब ये नेता जातिवाद का झूठा ड्रामा करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि तरवां मृतक शनि के परिवार वालों से मिलकर जो भी संभव मदद होगी वह सरकार से दिलवाने का काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का असली चेहरा जनता सबके सामने लाकर रख देगी, न आरक्षण खतरे में हैं न संविधान खतरे में है। उप्र में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और राष्टीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में ही प्रदेश में कोई सरकार बनेगी। बसपा सुप्रीमों मायावती को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा कि बसपा अब समाप्ति की ओर जा रही है, उसका कोई राजनीति वजूद नहीं बचा है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डा० जितेन्द्र राय सहित पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।