आज़मगढ़ : शहर के नरौली स्थित राजेन्द्र टोयोटा शोरूम में हाइराइडर और इनोवा का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ग्राहकों नए मॉडलों की खूबियों को परखा।
वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग सक्सेना ने कहा कि हाइराइडर हाईब्रिड तकनीक और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है, इनोवा अपने लग्ज़री लुक, स्पेस और लंबे सफ़र में आरामदायक ड्राइविंग के लिए परिवारों और व्यवसायिक ग्राहकों की पहली पसंद बनी। प्रबंधक नागेंद्र राय ने कहा हाइराइडर की स्मूद ड्राइविंग और बेहतरीन पिक-अप बेहद प्रभावशाली है। वहीं इनोवा की मजबूती और आधुनिक फीचर्स है।
गाड़ियों के सुरक्षा फीचर्स, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, कम ईंधन खपत और आकर्षक डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी दी एंव फाइनेंस स्कीम की भी जानकारी दी। टीम लीडर सतीश गोस्वामी ने कहा कि "टोयोटा हमेशा से ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद और आधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियाँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।