आजमगढ़ पहाड़पुर स्थित इस्टर्न हीरो शोरूम में नया ग्लैमर एक्स लॉन्च के साथ पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है। यह 125 सीसी सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाने के लिए तैयार है। नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ यह मॉडल डिलक्स लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है।
इसमें ऑल एलईडी पैकेज,फुल डिजिटल मीटर मल्टीकलर डिस्प्ले के साथ,न्यू एरा टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स,पैनिक ब्रेक अलर्ट ,न्यू प्रो ग्राफिक्स और 66कि.मी. बेहतरीन माइलेज के लिए रिफाइन इंजन है।