आजमगढ़ दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल परिसर में रन फार आयुर्वेदा रैली का आयोजन चेयरमैन डाक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में निकाला गया ।
रैली शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल प् से बंसी बाज़ार होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में आयुर्वेद के महत्व, स्वास्थ संरक्षण तथा रोग निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा ।
इस अवसर पर सभी छात्रों, शिक्षकों और चिकित्सा कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जन सामान्य को आयुर्वेद अपनाने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ विनोद कुमार कश्यप ने बताया आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सच्चिदानंद ने किया और इसका नेतृत्व डॉ शारदा प्रसाद कनौजिया और डॉ चंद्र मौली सिंह ने किया ।इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, शौर्य भट्ट,इत्यादि उपस्थित रहे।