आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत जुनेद गंज से भंवरनाथ रोड पर लगभग 100 मीटर आगे बिमती गांव के रोड पर शनिवार रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकानके शटर का ताला तोड़कर लगभग 50000 रुपए का टायर चुरा लिया गया।रूपेश चंद पुत्र रामकिशुन राम निवासी ग्राम मधरसिया थाना तहबरपुर अंशु सिंह के मकान में किराए पर आरडीएस टायर सर्विस केंद्र के नाम से चला रहा था और उसी मकान में ऊपर रहता भी है। नित्य की भांति दुकान का शटर रात को बंद करके ऊपर मकान में सोने चला गया। दुसरे दिन सुबह जब नीचे आकर देखा तो दुकान का शटर जमीन से लगभग डेढ़ फुट ऊपर उठा हुआ है और ताला टूटा हुआ है दुकान में रखें मोटरसाइकिल के लगभग 32 टायर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाया गया था जिसकी कीमत अलग-अलग थी कुल मिलाकर मार्केट कीमत लगभग ₹50000 हैं। दुकान मालिक रूपेश चंद द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। दुकान मालिक रूपेश चंद अखबार बांटने का भी काम करता है।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...