आजमगढ़ दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों से लेकर बड़े उत्साह होते हैं बच्चे पटाखा छोड़कर खुशी मनाते हैं शहर के मड़या स्थित लोटस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर पंकज राय ने कहा कि पटाखा छोड़ते समय कुछ सावधानी रखकर पटाखा छोडे़ नहीं तो पटाखा छोड़ते समय जरा सी असावधानी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। आतिशबाजी के समय अगर झुलस जाते हैं तो घबराएं नहीं। इसके लिए शरीर के जले हुए हिस्से को 10 से 15 मिनट तक ठंडे पानी में रखें और इसके बाद तत्काल डाक्टर को दिखाएं। शरीर के जले हुए हिस्से में गोबर, कीचड़ या राख बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। जहां पटाखा छोडे़ में वहां बाल्टी मे पानी रखें फुलझरी की तिलियां को पानी में डालते रहे बेहतर होगा दीपावली पर सिर्फ इको फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल करें। ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी से दूर रह कर ही पटाखे छोड़ें। फुल आस्तीन के कॉटन के कपड़े पहने।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...