Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

सेंट जेवियर हाई स्कूल के, श्रेता , रूद्रांश व अनिमेष ने जीता गोल्ड मेडल सीबीएसई क्लस्टर में

     आजमगढ़ शहर के  एलवल  स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल  की छात्र श्रेता प्रजापति कक्षा-8 ने दो गोल्ड मेडल, रूद्रांश देव कृष्णा कक्षा-5 ने एक गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल अनिमेष यादव कक्षा-11 ने एक गोल्ड मेडल एवं आर्यन यादव कक्षा-10 ने एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ये मेडल उक्त छात्रों को सी०बी०एस०ई० जोनल स्कैटिंग टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन जी०डी० गोएनका पब्लिक स्कूल धनबाद झारखंड में हुआ। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन से अपने जिले, विद्यालय एवं प्रदेश का मान बढ़ाने के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षक मुन्नर सोनकर के प्रयास को भी फलीभूत किया। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल व्याप्त है। छात्रों की  सफलता पर प्रबंध निदेशक  प्रशांत चन्द्रा ने कहां के मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में कार्य किया जाए तो परिणाम अच्छा आएगा अच्छा आएगा जिसका उदाहरण है कि बच्चों ने दूसरे प्रदेश में जाकर विजय हासिल कर मेडल प्राप्त कि...

गणेश चतुर्थी साकार से निराकार की यात्रा गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी

आजमगढ़ गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश पृथ्वी पर अपने भक्तों को अपने सान्निध्य की अनुभूति प्रदान करते हैं।  जिसे हम प्रतिमा में पूजते हैं, वह वास्तव में हमारे भीतर छिपी दिव्यता के बोध का माध्यम है।गणेश चतुर्थी केवल भगवान गणेश के जन्मोत्सव का पर्व नहीं है, यह हमारे भीतर की चेतना को जाग्रत करने की एक आध्यात्मिक यात्रा है। आदि शंकराचार्य ने गणेश जी के बारे में बहुत सुंदर रचना प्रस्तुत की है। यद्यपि गणेश जी की पूजा गजमुख वाले भगवान के रूप में की जाती है, लेकिन उनका यह स्वरूप उनके परब्रह्म रूप को प्रकट करने हेतु ही है। उन्हें ‘अजम् निर्विकल्पं निराकारमेकम्’ कहा गया है। इसका अर्थ है कि गणेश जी कभी जन्म नहीं लेते। वे अजन्मा (अजम्), विकल्प रहित (निर्विकल्पम्) और आकार रहित (निराकारम्) हैं। वे उस चेतना के प्रतीक हैं जो सर्वव्यापी है, इस ब्रह्मांड का कारण है, जिससे सब कुछ प्रकट होता है और जिसमें संपूर्ण जगत विलीन हो जाएगा। गणेश जी हमसे कहीं बाहर नहीं, बल्कि हमारे जीवन के केंद्र में स्थित हैं। लेकिन यह अत्यंत सूक्ष्म तत्त्व-ज्ञान है। निराकार को साकार रूप के बिना हर कोई नहीं समझ सकता।...

किसना डायमंड ज्वैलरी की प्रथम बिजेता विभा सिंह को मिला स्कूटी

आज़मगढ़: नरौली स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपने खास कैंपेन "1000+ स्कूटर और 200+ कारें पूरे भारत में" के पहले लकी ड्रा के विजेता की घोषणा कर दी है। इस भाग्यशाली लकी ड्रा में  विभा सिंह, निवासी सिधारी, आज़मगढ़ को पहला स्कूटर जीतने का गौरव प्राप्त हुआ है। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी भारत के सबसे बड़े डायमंड मर्चेंट हरी कृष्णा ग्रुप की एक इकाई है। हरी कृष्णा ग्रुप की स्थापना 1992 में हुई थी और किसना ब्रांड की शुरुआत 2005 में हुई। जुलाई 2025 में किसना ने अपने 20 वर्षों की शानदार यात्रा का जश्न मनाया। इससे पहले, वर्ष 2018 में हरी कृष्णा ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को 600+ कारें और फ्लैट्स उपहार में दिए थे। वहीं 2024 में, 100+ कारें पूरे भारत के ग्राहकों को लकी ड्रा के माध्यम से दी गईं।इस वर्ष किसना का अभियान और भी बड़ा है – 1000+ स्कूटर और 200+ कारें भारतभर के ग्राहकों को जिताने का सुनहरा मौका दे रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा।  शोरूम के डायरेक्टरराहुल जी ने कहा राहुल ने कहा कि कम्पनी की  जो भी स्कीम होगी वह उपभोक्ता को अवश...

टोयोटा शोरूम में हाइराइडर और इनोवा कारों का भव्य प्रदर्शन

आज़मगढ़ : शहर के नरौली स्थित  राजेन्द्र टोयोटा शोरूम में  हाइराइडर और  इनोवा का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर  ग्राहकों नए मॉडलों की खूबियों को परखा।  वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग सक्सेना ने कहा कि हाइराइडर  हाईब्रिड तकनीक और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है, इनोवा अपने लग्ज़री लुक, स्पेस और लंबे सफ़र में आरामदायक ड्राइविंग के लिए परिवारों और व्यवसायिक ग्राहकों की पहली पसंद बनी। प्रबंधक नागेंद्र राय ने कहा हाइराइडर की स्मूद ड्राइविंग और बेहतरीन पिक-अप बेहद प्रभावशाली है। वहीं इनोवा की मजबूती और आधुनिक फीचर्स है।  गाड़ियों के सुरक्षा फीचर्स, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, कम ईंधन खपत और आकर्षक डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी दी एंव फाइनेंस स्कीम की भी जानकारी दी। टीम लीडर सतीश गोस्वामी ने कहा  कि "टोयोटा हमेशा से ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद और आधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियाँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर  सभी गौरव राय, राकेश पांडे, मोहम्मद अकमल, शारदा सिंह, अखिलेश यादव ,अंकित राय, अभिषेक ,धीरेंद्र एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे ...

दुबई से आकर बच्चों को किया प्रोत्साहित

आजमगढ़  पहाड़पुर चकला स्थित माहेनूर नर्सरी स्कूल एवं नुरुल फला इंग्लिश मीडियम इस्लामिक स्कूल में बच्चों में होली रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें प्रतियोगिता में आए हुए टॉपर बच्चों  को डायरेक्टर जरीना खातुन खातून की सुपुत्री नायिशा सिद्दीकी  एवं निमरा सिद्दीकी जो दुबई में रहती है उन्होंने अपने मां के इस विद्यालय में आकर उन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  उन्होंने उन सभी बच्चों को गिफ्ट दिया जो विद्यालय में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि मातृभूमि से प्रेम है की इस विद्यालय के बच्चे भी बड़े संस्थान में अपने सेवा देकर देश एवं विदेश में नाम रोशन करे।  भविष्य मे भी आकर विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करता रहूंगा जिससे उनके हौसले बुलंद रहे। बच्चों की शिक्षा  में यदि कोई सहयोग की जरूरत होगी तो मैं पूरा सहयोग  करूंगी। जरीना खातून ने कहा कि अच्छी शिक्षा देना सबसे बड़ा धर्म है जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग का विकास होता है । नायिशा सिद्दीकी के इस संबोधन से विद्यालय परिवार के  शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों का उत्साहित सहित न...

पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ

आजमगढ़ तहबरपुर ब्लाक के बीआरसी केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बुनियादी भाषा, संख्या ज्ञान एवं एन सी ई आर टी आधारित पाठ्य-पुस्तकों का पांच दिवसीय शिक्षक/शिक्षामित्र प्रशिक्षण का शुभारंभ  सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन से खंड शिक्षा अधिकारी , तहबरपुर व्यास देव,डायट मेंटर अनुराग यादव एवं मंडलाचार्य नर्वदेश्वर उपाध्याय द्वारा किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को परवान चढ़ाने के लिए इस प्रशिक्षण माड्यूल को विकसित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी, तहबरपुर, आजमगढ़ ने सभी प्रतिभागियों से मनोयोग से प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया और कहा कि ब्लाक को निपुण बनाते हुए समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करना है। डायट मेंटर अनुराग यादव ने कहा कि प्रशिक्षण का नियमानुसार संचालन किया जाय। प्रशिक्षण के उपरांत अपने विद्यालय पर वापस जाकर कक्षा शिक्षण को अधिक रुचिकर एवं आनंदमय बनाएं ताकि उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाया जा सके। ब्लाक तहबरपुर आजमगढ़ के सभी ए आर पी उदय प्रताप राय, बृजेश राय, लल्लन यादव, लालचंद राम तथा सुभाष चन्द्र प्रजापति उपस्थित रहे तथा प्र...

शिक्षण प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ

आजमगढ़ तहबरपुर ब्लाक के बीआरसी केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बुनियादी भाषा, संख्या ज्ञान एवं एन सी ई आर टी आधारित पाठ्य-पुस्तकों का पांच दिवसीय शिक्षक/शिक्षामित्र प्रशिक्षण का शुभारंभ  सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन से खंड शिक्षा अधिकारी , तहबरपुर व्यास देव,डायट मेंटर अनुराग यादव एवं मंडलाचार्य नर्वदेश्वर उपाध्याय द्वारा किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को परवान चढ़ाने के लिए इस प्रशिक्षण माड्यूल को विकसित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी, तहबरपुर, आजमगढ़ ने सभी प्रतिभागियों से मनोयोग से प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया और कहा कि ब्लाक को निपुण बनाते हुए समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करना है। डायट मेंटर अनुराग यादव ने कहा कि प्रशिक्षण का नियमानुसार संचालन किया जाय। प्रशिक्षण के उपरांत अपने विद्यालय पर वापस जाकर कक्षा शिक्षण को अधिक रुचिकर एवं आनंदमय बनाएं ताकि उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाया जा सके। ब्लाक तहबरपुर आजमगढ़ के सभी ए आर पी उदय प्रताप राय, बृजेश राय, लल्लन यादव, लालचंद राम तथा सुभाष चन्द्र प्रजापति उपस्थित रहे तथा प्र...

काशीनाथ हीरो के शोरुम पर नई बाइक की हुई भव्य लांचिंग

आजमगढ़ हरबंसपुर स्थित काशीनाथ हीरो  शोरुम मे एन्ट्री सेगमेंट में नई एचएफ डीलक्स प्रो की भव्य लांचिंग हुई, कार्यक्रम के का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबन्धक प्रतीक श्रीवास्तव  द्वारा फर्म के प्रबन्धक अभयनाथ जालान व  माधव जालान की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित व केट काटकर किया गया । इस अवसर पर काशीनाथ हीरो के सेल्स मैनेजर सैयद एहतेशाम चौधरी ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी  नई बाइक नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ, यह मॉडल एंट्री-लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या  में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है। कम्पनी ने  फीचर्स व तकनीक में बदलाव करते हुए इसमें नए एल0ई0डी0 हेडलैम्प, फुल डिजिटल मीटर कंसोल साथ, बड़ा यूटिलिटी बाक्स, ट्यबलेस टायर्स, 4 रंगो में उपलब्ध है।  इस अवसर पर आये हुए अतिथियो का स्वागत काशीनाथ हीरो के मैनेजर कैलाश चन्द्र यादव एवं शफकत इम्तेयाज द्वारा किया गया ।

इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर पर विजेता हुए पुरस्कृत

आजमगढ़ सिधारी स्थित प्राचीन इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर में ट्रस्ट समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ जिसमें कई मोहल्ले के टीम भाग लिए। जिसमें रिसू सिंह टीम प्रथम विजेता रही,हर्षवर्धन टीम द्वितीय विजेता रही विजेता  रिशु सिंह टीम को अविनाश सिंह बाबी  रेड़ा द्वारा 51000 का पुरस्कार दिया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है ।सैकड़ों की संठीमे श्रद्धालु उपस्थित रहे जो प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर मुख्य ट्रस्टी  कुसुम लता सिंह, प्रकृति सिंह, पुन्नु सिंह रेड़ा, रॉबी सिंह रेड़ा, पंडित अजय भारद्वाज , नायक यादव,मुनीम ,जितेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र अस्थाना, विश्वजीत सिंह, नीतू सिंह हर्षवर्धन सिंह भूमि सिंह बब्बन यादव राजेश यादव कवलधारी रमाशंकर बालेश्वर यादव कामता यादव रामचंद्रआदि मौजूद रहे।

ईशान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद में धूम धाम से मनाया गया आजादी का उत्सव

आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...

लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल आजमगढ़ मे स्वतंत्रता पर रही धूम

आजमगढ पटखौली स्थित लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई थी। स्कूल की प्रिंसिपल माँम ने तिरंगा फहराया, जिसमें सभी छोटे बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों में शशि कमल राय, भारती शर्मा, रजनी चौरसिया, स्नेहा सिंह और आकांक्षा सिंह उपस्थित थीं। छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। ऑगस्ट सिंह, साकेत राय, संभावना राय, अवि यादव, लक्ष्य यादव, सुंदर यादव, नित्या सिंह, आयुष आर्य, वीर मोर्या, शिवांश सोनी, आर्या वर्मा, श्रीवास्तव, अर्नव चैहान, अदिति यादव, शांभावी पाठक, आदित्य यादव, समर्थ चैहान, सिद्धार्थ, मयंक, अंजू और दिशा जैसे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल माँम ने अपने संबोधन में बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। यह देखना अद्भुत था कि कैसे छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति के रंग में रंगे हुए थे और अपने अभिभावकों के साथ इस पल का आनंद ले रहे थे। लिटिल फ्लावर नर्सरी स्कूल आजमगढ़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्षेत्र के ...

स्वतंत्रता दिवस पर रही धूम

आजमगढ़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक स्कूल  पटवध में  इंद्रासन राय,मां शारदा ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन में प्रबंधक जितेंद्र राय , ईशान पब्लिक स्कूल रहुआ मुस्तफाबाद में  अशोक श्रीवास्तव सेंट्रल अकैडमी पब्लिक स्कूल मुईंया मखदुमपुर में  डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव ,नव जिवन ज्योति स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री भवारनाथ में डॉक्टर आर बी सिंह, एच एम पी यस स्कुल में आलोक मिश्रा ,आनंद मेमोरियल अकैडमी बिलरियागंज में प्रबंधक डायरेक्टर संतोष वर्मा, विद्यांतर इंटरनेशनल स्कूल पटवध में बिनू जोन ने सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल में प्रशांत चंद्रा ने झंडारोहण किया,  आर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सठियाव में  प्रेम प्रकाश यादव , ,आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज में डॉक्टर शोएब ,  शिब्ली नेशनल ,साकेत पब्लिक स्कूल बनकट में योगेंद्र यादव ने बाबा बैजनाथ पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट मे राम प्रताप यादव ने प्रतिभा निकेतन स्कूल में प्रबंधक सरस्वती देवी , बीके एस एजुकेशन बेलयसा में आरबी सिंह ,  एस वीएस इंटर कॉलेज हाफिजपुर में पप्प...

राधा कृष्ण की प्रस्तुति मन मोहा

आजमगढ़ ई-शान पब्ल्कि स्कूल रोहुवा मुस्तफाबाद, आजमगढ़ में  कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा कृष्ण, राधा, सुदामा और नन्द बाबा जी की झाँकियों का प्रदर्शन किया गया तथा इस अवसर पर स्कूल के निदेशक  अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि यह पावन पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है जो प्रेम भक्ति और आनन्द का संदेश देता है तथा स्कूल के उपनिदेशक  दिव्यांश  श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम सभी को भगवान कृष्ण के दिखाये मार्ग पर चलने और उनके उपदेशो का पालन करने कि प्रेरणा लेनी चाहिए तथा इस अवसर पर अन्तरसदनीय दही हॉण्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अस्टर हॉउस, द्वितीय स्थान टेनीशन हॉउस तथा तृतीय स्थान शेक्सपियर हॉउस रहें। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी के जीवन में सुख शान्ति और सम्बृद्धि भरी रहें तथा उपप्रधानाचर्य श्री दुर्गेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ई-शान परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहें।   ...

डीएवी स्कूल मे निकली तिंरगा यात्रा

  स्वतंत्रता दिवस के 79वें समारोह की तैयारियों के मध्य शासन के आदेश के क्रम में,डी0ए0वी0पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर महाविद्यालय के एन सी सी,एन एस एस और रोवर्स/रेन्जर्स के कैडेट्स के साथ अन्य छात्र छात्राओं ने तिरँगा रैली निकालकर जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के बोध के साथ ही उसके गौरव को भी जगाने का प्रयास किया।   प्राचार्य ने न केवल हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया बल्कि कैम्पस से मुख्य द्वार तक रैली का नेतृत्व किया,रैली गाँधी तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे से होकर वापस महाविद्यालय पर समाप्त हुई।  इस दौरान भारत माता की जय,विजयी विश्व तिरँगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा के नारों के साथ स्काउट बैंड की धुन रैली के परिपथ को देशभक्ति से सरोबार कर रही थी। तिरँगा यात्रा में,प्रो0 गीता सिंह,ले0 डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 राजेश कुमार, डॉ0 अवनीश राय,डॉ0 कृष्णानंद पांडेय,डॉ0 अमित सिंह,डॉ0 शैलेन्द्र यादव,डॉ0 संजय गौड़,विपिन अस्थाना,युगान्त उपाध्याय, नुरुल अज़ीज़, आदि शिक्षक रैली की अनुशासन व्यवस्था सँभालते रहे।

एचएमपीएस स्कूल में खो खो प्रतियोगिता संपन्न

आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित हरीश चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर–पांच खो-खो टूर्नामेंट का समापन समारोह  सम्पन्न हुआ। जिसमें 75 टीम 1100 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 14 सनफ्लावर पब्लिक स्कूल ने 13 पॉइंट बनाए , एमवी कॉन्वेंट स्कूल कौशांबी ने 9 पॉइंट बनाए जिसमें सनफ्लावर स्कूल 4 पॉइंट से प्रथम विजेता घोषित  अंडर 17 कुल फाइनल में कुल  4 टीम मैच खेले जिसमें में यश विद्या मंदिर अयोध्या में 3 पॉइंट बनाए ,निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल 2 पॉइंट बनाए जिसमें यश विद्या मंदिर अयोध्या 1 पॉइंट से प्रथम विजेता घोषित हुए ।अंडर 19 में कुल चार टीम  खेले जिसमें  एमवी इंटर कॉलेज प्रयागराज 11 पॉइंट ,बीएनएस इंग्लिश स्कूल 6 पॉइंट बनाएं जिसमें  एमवी इंटर कॉलेज 5 पॉइंट से  विजयी घोषित हुए। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि कर्नल अमिताभ मुखर्जी, कमांडिंग ऑफिसर, ने विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर  कहा कि “  खेल हमें निरंतर प्रयास, कड़ी मेहनत और हार को सीखने का अवसर मानने की शिक्षा देते हैं। यही आदतें जीवन के हर क...

हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, में सीबीएसई क्लस्टर खो-खो चैम्पियन शिप का भव्य शुभारंभ।

।          आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल मे सीबीएसई क्लस्टर प़ांच खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या  ज्योति रिछारिया ने बताया कि खेल केवल पदक या ट्रॉफी जीतने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व, अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने का साधन हैं। ये हमें चुनौतियों का सामना करना, हार को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना और जीत को विनम्रता से मनाना सिखाते हैं। खेल हमें स्वस्थ शरीर, तेज़ दिमाग और सकारात्मक सोच देते हैं, साथ ही सहयोग, नेतृत्व और नियमों का सम्मान जैसे मूल्य भी सिखाते हैं।  खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और हमेशा स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन की ओर बढ़ें। इसके साथ साथ उन्होंने बच्चों को खेल भावना के लिए शपथ भी दिलाई।  संजय सिंह सीबीएसई ऑब्ज़र्वर ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 75 विद्यालयों के लगभग 1100 खिलाड़ी एवं कोच भाग ले रहे हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक खेल महाकुंभ में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, समापन...

हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, में सीबीएसई क्लस्टर खो-खो चैम्पियन शिप मे 20टीम ने मैच खेला

          आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल मे सीबीएसई क्लस्टर प़ांच खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 14 की कुल 10 टीम..ने मैच खेला । जिसमें अवध इंटरनेशनल एवं ज्ञान दीप अकादमी के मैच हुआ जिसमें ज्ञानदीप एकेडमी 1 पॉइंट अवध इंटरनेशनल 14 पॉइंट बनाकर  मैच जीत गए। सनफ्लावर पब्लिक स्कूल एवं सनबीम स्कूल मऊ के मैच में 15 पॉइंट सनबीम स्कूल ने  बनाया सनफ्लावर ने 16 पॉइंट बनाकर विजेता रहे। डिवाइन सैनिक स्कूल एवं  हैप्पी मॉडल स्कूल के बीच हुआ  जिसमें डिवाइन सैनिक स्कूल 9 पॉइंट बनाए हैप्पी मॉडल स्कूल 16 पॉइंट बनाकर  विजेता रहे ।सनबीम स्कूल एवं रेडिंग सेंट्रल एकेडमी के बीच मैच हुआ जिसमें रीडिंग सेंट्रल एकेडमी 17 पॉइंट बनाएं सनबीम स्कूल  18 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।अंडर 17 मे कुल दस टीम मैच हुआ जिसमें लालसा इंटरनेशनल स्कूल एवं ज्ञान डीप अकैडमी के बीच मैच हुआ लालसा इंटरनेशनल स्कूल 19 पॉइंट ज्ञानदीप एकेडमी 26 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल   एवं सनबीम स्कूल आजमगढ़ के बी...

छात्र छात्राओं को मिलेगी मेडिकल की अच्छी शिक्षा

                  आजमगढ़ः बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल मार्टिनगंज में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी हुई। संस्था के चेयरमैन फौजदार सिंह ने रोजगार परक  शिक्षा पर जोर दिया कहा कि  जीवन मे आगे बढना है तो रोजगार परक अच्छी शिक्षा आवश्यक है । उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों को मेडिकल की  उच्च  शिक्षा देने के लिए संस्था कृत संकल्पित है। इस संस्था में आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का पठन.पाठन इस सत्र से सुनिश्चित है  जिसमें प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं अध्ययन करेंगी। इंस्टिट्यूट में अच्छी शिक्षा के लिए सरकार के नियमानुसार अच्छे शिक्षक व लाइब्रेरी सहित सभी संसाधन  हैं ।संस्था के  प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कहा की संस्था का उद्देश्य है की छात्रो के हित के लिए जो भी आवश्यक है उसे पूरा करने का प्रयास हो रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डाक्टर मनोरमा मिश्रा , डा. रमेश राय , संजय सिंह, सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे।

रमा हास्पिटल में 90मरीजों को मिला निशुल्क चिकित्सकीय उपचार

आजमगढ़। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। कैम्प में 90 मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश किया गया।  इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें साथ ही घरों को भी साफ सुथरा रखें ताकि संक्रमण से बचा जा सकें। गर्भवती महिलाए स्वच्छ पानी और तेल रिफाइन कम इस्तेमाल करें हरी सब्जी व सलाद का ज्यादा प्रयोग  करें व मसालेदार खाने से परहेज करें लापरवाही बिल्कुल ना करें गर्भवती महिलाएं इससे बचने का पूरा प्रयास करें जिससे जच्चा-बच्चा दोनों ठीक रहे। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित  सिंह ने  कहा कि हमारा लक्ष्य की हर वह व्यक्ति जो गरीब से गरीब तबके का है उनके घर की गर्भवती महिलाएं इस शिविर में जांच जरूर करवाएं जिससे जच्चा बच्चा दोनों का प्रशिक्षण कर देखा जा सकें कि वह स्वस्थ है। हास्पिटल के व्यवस्थापक अविनाश सिंह ने बताया कि हर महीने की पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से...

दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को मिला डिग्री

आजमगढ शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज विजरवा बनकट में बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह व,फेयरवेल  जी एन एम ,ए एन एम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यकीय मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़  के प्राचार्य डा बी के राव  के हाथो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि  के हाथो बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्रो को डिग्री भेट किया गया।   संस्था के चेयरमैन डा अशोक सिंह,ट्रस्टी  बीना सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी डा शौर्य विक्रम सिंह  ने  स्मृति चिन्ह व अंग्र वस्त्र भेंट किया गया । इस मौके पर राजेश यादव ,डा राम जी सिंह,प्राचार्य डॉ जीजील बी,उप प्राचार्य डॉ राजीमोल डी, डी के चौबे,वेद प्रकाश सिंह ,डॉ पंकज सिंह ,अवनी ऐन आर,संदीप मौर्य,डॉ अजीत पांडे समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे