Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

छात्र छात्राओं को मिलेगी मेडिकल की अच्छी शिक्षा

                  आजमगढ़ः बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल मार्टिनगंज में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी हुई। संस्था के चेयरमैन फौजदार सिंह ने रोजगार परक  शिक्षा पर जोर दिया कहा कि  जीवन मे आगे बढना है तो रोजगार परक अच्छी शिक्षा आवश्यक है । उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों को मेडिकल की  उच्च  शिक्षा देने के लिए संस्था कृत संकल्पित है। इस संस्था में आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का पठन.पाठन इस सत्र से सुनिश्चित है  जिसमें प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं अध्ययन करेंगी। इंस्टिट्यूट में अच्छी शिक्षा के लिए सरकार के नियमानुसार अच्छे शिक्षक व लाइब्रेरी सहित सभी संसाधन  हैं ।संस्था के  प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कहा की संस्था का उद्देश्य है की छात्रो के हित के लिए जो भी आवश्यक है उसे पूरा करने का प्रयास हो रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डाक्टर मनोरमा मिश्रा , डा. रमेश राय , संजय सिंह, सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे।

रमा हास्पिटल में 90मरीजों को मिला निशुल्क चिकित्सकीय उपचार

आजमगढ़। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। कैम्प में 90 मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश किया गया।  इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें साथ ही घरों को भी साफ सुथरा रखें ताकि संक्रमण से बचा जा सकें। गर्भवती महिलाए स्वच्छ पानी और तेल रिफाइन कम इस्तेमाल करें हरी सब्जी व सलाद का ज्यादा प्रयोग  करें व मसालेदार खाने से परहेज करें लापरवाही बिल्कुल ना करें गर्भवती महिलाएं इससे बचने का पूरा प्रयास करें जिससे जच्चा-बच्चा दोनों ठीक रहे। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित  सिंह ने  कहा कि हमारा लक्ष्य की हर वह व्यक्ति जो गरीब से गरीब तबके का है उनके घर की गर्भवती महिलाएं इस शिविर में जांच जरूर करवाएं जिससे जच्चा बच्चा दोनों का प्रशिक्षण कर देखा जा सकें कि वह स्वस्थ है। हास्पिटल के व्यवस्थापक अविनाश सिंह ने बताया कि हर महीने की पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से...

दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को मिला डिग्री

आजमगढ शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज विजरवा बनकट में बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह व,फेयरवेल  जी एन एम ,ए एन एम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यकीय मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़  के प्राचार्य डा बी के राव  के हाथो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि  के हाथो बीएससी नर्सिंग की छात्र छात्रो को डिग्री भेट किया गया।   संस्था के चेयरमैन डा अशोक सिंह,ट्रस्टी  बीना सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी डा शौर्य विक्रम सिंह  ने  स्मृति चिन्ह व अंग्र वस्त्र भेंट किया गया । इस मौके पर राजेश यादव ,डा राम जी सिंह,प्राचार्य डॉ जीजील बी,उप प्राचार्य डॉ राजीमोल डी, डी के चौबे,वेद प्रकाश सिंह ,डॉ पंकज सिंह ,अवनी ऐन आर,संदीप मौर्य,डॉ अजीत पांडे समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे