आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल मे सीबीएसई क्लस्टर प़ांच खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 14 की कुल 10 टीम..ने मैच खेला । जिसमें अवध इंटरनेशनल एवं ज्ञान दीप अकादमी के मैच हुआ जिसमें ज्ञानदीप एकेडमी 1 पॉइंट अवध इंटरनेशनल 14 पॉइंट बनाकर मैच जीत गए। सनफ्लावर पब्लिक स्कूल एवं सनबीम स्कूल मऊ के मैच में 15 पॉइंट सनबीम स्कूल ने बनाया सनफ्लावर ने 16 पॉइंट बनाकर विजेता रहे। डिवाइन सैनिक स्कूल एवं हैप्पी मॉडल स्कूल के बीच हुआ जिसमें डिवाइन सैनिक स्कूल 9 पॉइंट बनाए हैप्पी मॉडल स्कूल 16 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।सनबीम स्कूल एवं रेडिंग सेंट्रल एकेडमी के बीच मैच हुआ जिसमें रीडिंग सेंट्रल एकेडमी 17 पॉइंट बनाएं सनबीम स्कूल 18 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।अंडर 17 मे कुल दस टीम मैच हुआ जिसमें लालसा इंटरनेशनल स्कूल एवं ज्ञान डीप अकैडमी के बीच मैच हुआ लालसा इंटरनेशनल स्कूल 19 पॉइंट ज्ञानदीप एकेडमी 26 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल एवं सनबीम स्कूल आजमगढ़ के बीच मैच हुआ संत अटलानंद कॉन्वेंट स्कूल 9 पॉइंट बनाएं सनबीम स्कूल आजमगढ़ 11 पॉइंट बनाकर विजेता रहे ।एम वी कॉन्वेंट स्कूल कौशांबी एवं सनफ्लावर पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुआ। सनफ्लावर पब्लिक स्कूल 8 पॉइंट बनाए यह एमवी कान्वेंट स्कूल 18 पॉइंट बनाकर विजेता रहे। हरिश्चंद् मिश्रा पब्लिक स्कूल एवं सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के बीच मैच हुआ हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल 7 पॉइंट सनफ्लावर स्कूल 23 पॉइंट बनाकर विजई रहे। इस मैच के आबजरवर संजय सिंह ने बताया कि मैच अभी 3 दिन चलेगा जिसमें कुल 75 टीम में भाग लेंगी हैं । विजेता टीम को पुरस्कार देकर बच्चों को हौसला बढ़ाया जाएगा । हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ज्योति रिछारिया ने कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी जिससे उनके भविष्य में आगे बढ़ाने की संभावना अधिक होगी ।इस अवसर टेक्निकल हेड अजय कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...