आजमगढ़ मीना देवी पत्नी रामविलास ग्राम पोस्ट लहुआ कल बसही के निवासी हैं 1 वर्ष पूर्व बडौदा यूपी बैंकमें ₹12 सालाना का जीवन बीमा बडौदा यूपी बैंक कराया था मीना देवी का दो माह पूर्व खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फट जाने के कारण मौत हो गई उनके पति रामविलास ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार एवं फील्ड ऑफिसर नीरज कुमार राय को दिए तो उन्होंने बैंक की फॉर्मेलिटी पूरा कर उसके नाम ने रामविलास को आज 2 लाख का चेक प्रदान किया उनके पति रामविलास ने बताया कि हमारी शादी 15 वर्ष पूर्व महनाजपुर थाना के जमुखा गांव में हुआ था उनके एक लड़का आशीष 7 वर्ष दो पुत्री निशा नव वर्ष आशा 7 वर्ष वर्ष की है उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ हद तक सुधार हो जाएगी इस कार्य को सुनकर क्षेत्र के लोगों ने बैंक मैनेजर एवं फील्ड ऑफिसर भूर भूर प्रशंसा कर रहे हैं जिन्होंने 3 दिन में उसे चेक प्रदान कर दिया फोटो भी है
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...