आजमगढ़ शहर के स्थित रैदोपुर स्थित डा.आर.बी. सिंह ने कहा की ठंड के मौसम में आंखों की देखभाल अवश्य करें यदि हम आग का सेवन करते हैं तो उड़ने वाली राख से सावधानी बरतें आंख मे न जाए। यदि आंख में चला भी जाए तो स्वच्छ पानी से आंखों को धोए। ब्लोअर का उपयोग करते हैं ठंड से बचने के लिए तो सीधी गर्म हवा आंख पर नहीं पढ़नी चाहिए। क्योंकि इससे आंख में ड्राइनेस हो सकता है जिससे आंख की समस्या बढ़ सकती है। ठंड के तेज लगने से आंखों में लालिमा भी आ सकती है इसलिए ठंड में यदि बाहर निकल रहे हैं तो आंखों को ठंडी हवा ना लगे। यदि बाइक चला रहे है तो चश्मा एवं हेलमेट अवश्य लगाए ।एवं बाहर निकलने से पहले ठंड से बचने के गर्म कपड़े पर्याप्त मात्रा में पहने, पानी गुनगुना पिए, बाहर निकले तो जूता मौज पैर में आवश्यक है। यदि इसके बाद भी कोई समस्या होती है तो चिकित्सक से सलाह लेने के बाद दवाएं अवश्य ले। अन्यथा गंभीर बीमारी हो सकती है
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...