आजमगढ़ शहर के स्थित रैदोपुर स्थित डा.आर.बी. सिंह ने कहा की ठंड के मौसम में आंखों की देखभाल अवश्य करें यदि हम आग का सेवन करते हैं तो उड़ने वाली राख से सावधानी बरतें आंख मे न जाए। यदि आंख में चला भी जाए तो स्वच्छ पानी से आंखों को धोए। ब्लोअर का उपयोग करते हैं ठंड से बचने के लिए तो सीधी गर्म हवा आंख पर नहीं पढ़नी चाहिए। क्योंकि इससे आंख में ड्राइनेस हो सकता है जिससे आंख की समस्या बढ़ सकती है। ठंड के तेज लगने से आंखों में लालिमा भी आ सकती है इसलिए ठंड में यदि बाहर निकल रहे हैं तो आंखों को ठंडी हवा ना लगे। यदि बाइक चला रहे है तो चश्मा एवं हेलमेट अवश्य लगाए ।एवं बाहर निकलने से पहले ठंड से बचने के गर्म कपड़े पर्याप्त मात्रा में पहने, पानी गुनगुना पिए, बाहर निकले तो जूता मौज पैर में आवश्यक है। यदि इसके बाद भी कोई समस्या होती है तो चिकित्सक से सलाह लेने के बाद दवाएं अवश्य ले। अन्यथा गंभीर बीमारी हो सकती है
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...