*आजमगढ़ फददूपुर मोढ सराय वृंदावन मे कारगिल शहीद धनंजय सिंह की 19वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन हुआ जिसमे में जितेंद्र सिंह, रणजीत सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर माला पुष्प चढ़ा करके सच्ची श्रद्धांजलि दी । जितेंद्र सिंह ने कहा कि बहादुर साथी कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर के लाल चौक पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए भारत माता की आन बान शान के लिए शहीद हो गया। प्रयास सामाजिक संगठन के मंडल अध्यक्ष राणा बलबीर सिंह तथा प्रयास के पदाधिकारियों द्वारा शहीद की पत्नी बिंदु सिंह को अंगवस्त्र, मूमेंटो तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...