Skip to main content

मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग सेरिमनी समारोह संपन्न


आजमगढ़ शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज  बनकट में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम बैच का लैम्प लाइटिंग एवं ओच टेकिंग सेरेमनी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी एवं  डा० संतोष सिंह पूर्व सांसद , श्री कृष्ण पाल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सदर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यांपण व दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत पश्चात  नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने इमानदारी, मेहनत व लगन से सेवा भावना से मरीजो की सेवा करने की शपथ दिला कर नर्सिंग चिकित्सा सेवा क्षेत्र में राष्ट्र को समर्पित किया गया। नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो  इसानियत की सेवा से जुड़ा है हम सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते है पिडिंत मानवता की सेवा करे।  कार्यक्रम में अखिलेश सिंह मजिस्ट्रेट, विक्रम बहादुर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आजमगढ़, डा० निर्मल श्रीवास्तव, डा० स्वास्ती सिंह, डा० ए०के० सिंह, डा० चन्द्रहास, रूची अग्रवाल, बन्दन अग्रवाल, इन्द्रशेन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, ड

 डा० अर्पित अग्रवाल, डा० अजिम अहमद,  डा० अशोक सिंह, ट्रस्टी श्रीमती बीना सिंह एवं मैनेजिंग ट्रस्टी डा० शौर्य विक्रम सिंह के हाथों आजमगढ़ के सम्मानित जन को अंग वस्त्र एवं स्मृत चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सचिव डा० राम जी सिंह, प्राचार्य डा० जीजील ची०, उप प्राचार्य डा० राजीमोल डी०,  डी० के० चौथे, अवनी एन०आर० प्राचार्य, अर्पण श्रीवास्तव, डा० आमीर मुमताज, डा० वेद प्रकाश सिंह डा० अजीत पाण्डेय, प्रतीक, मनोज, दीपशिखा, सोनम, , अन्जलि, पोगेन्द्र, अनुशका, राजनन्दनी, पुनम, सौधन्या, संतविजय आदि लोग उपस्

Popular posts from this blog

इंटरमीडिएट के टॉपर बच्चे इंजीनियर , डॉक्टर व आइएस बनना चाहते है

  आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई  इंजीनियर ,डाक्टर,  व आ इ एस बनकर समाज सेवा  करना चाहते हैं  । बाबा भैरवनाथ   इंटर  कॉलेज  पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश  राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो    खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...

उत्कर्ष सिंह की सफलता पर खुशी का माहौल

आजमगढ़ शहर के रैदोपुर निवासी डॉक्टर आर बी सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह सिंह अपने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 10 तक ज्योति निकेतन स्कूल एटलस पोखरा आजमगढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज दिल्ली के उपरांत एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में दाखिला लिए ।जिसमें अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं ।उसके बाद उन्होंने उसके बाद एमएस एमडी करने के लिए अच्छी प्लानिंग बनाकर मेहनत से तैयारी की ,जिससे नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश मिला। उनके इस खुशी से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष सिंह ने बताया कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सही ढंग से प्लानिंग बनाकर एकाग्रचित होकर अध्ययन किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी इसके लिए अच्छे गुरु जन का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है  उनकी इस सफलता पर दोस्त मित्र सगे संबंधियों के बधाई बधाई दे रहे हैं कि आगे और अच्छा करें। रिपोर्ट  सत्यम राय 

भूमिहार समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

आजमगढ़ शहर के मड़या स्थित गरुड़ होटल के सभागार में ब्रह्मर्षी  भूमिहार समाज सेवा समिति  द्वारा होली मिलQन समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम के अध्यक्षता विश्वनाथ राय के  नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथियों वशिष्ठ अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी राय ने  सभी का परिचय कराया कार्यक्रम मे  भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय ने संगठन के मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त के  डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने समाज को शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं ।वही पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कांत  राय ने समाज को मजबूत संगठन  की बात कही। महिला शक्ति में प्रज्ञा राय ने संगठन के महत्व के बारे में बताएं शालिनी राय ने मधुर गीत कविता प्रस्तुत कर सबको हंसा दिया। कार्यक्रम का संचालन रंजन राय ने कियाl इस अवसर पर अनिल राय गुलाब राय रजनीश राय बृजेश राय शैलेश राय सुधीर राय ऋषिकेश राय गुलाब राय  संध्या राय शिक्षक संघ का अध्यक्ष बृजेश राय पर मुक्ती नाथ राय ज्वाला राय  सुनील राय...