आजमगढ़ शहर के बेलैइसा स्थित सलारपुर रोड पर देश का125वां अजमेरा ट्रेडर्स का शुभारंभ इस्कॉन परिवार के संकीर्तन द्वारा संपन्न हुआ तत्पश्चात रत्नाचार्य , रसबिचार दास ,ओजस्वी गोबिंद दास,राधा गोबिंद दास ने फिता काटकर उद्घाटन हुआ इस अवसर पर अंकेश बरनवाल ने कहा सूरत की सबसे बडी टेक्सटाइल का शो रूम है जहां बच्चों से लेकर महिलाओं तक के सभी परिधान साड़ी, सूट, लहंगा डेली वियर, पार्टी वियर , ब्राइडल वियर एक ही शोरूम में अच्छे क्वालिटी के सस्ते मूल्य में मिलेंगेl , अवधेश बरनवाल ने कहां की अजमेरा ब्रांड की जो भी स्कीम होगी वह ग्राहकों को मिलेगी जैसे बड़े शहरों में, अच्छे क्वालिटी के सभी परिधान मिलते थे अब इस शो रूम में मिलेंगी शोरूम में बच्चों को आधुनिक आरामदायक देखने में सुंदर नए-नए डिजाइन के लहंगे ,सलवार सूट वहीं महिलाओं को फैंसी डिजाइनर सिल्क ,कॉटन फैन्सी साड़ियां मिलेंगी इस अवसर पर सेब्य निताई दास अंकुर हषँ,अमन चंद्र प्रकाश पांडे,संजय जयसवाल.इत्यादि.. उपस्थित रहे
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...