आजमगढ़ शहर के बेलैइसा स्थित सलारपुर रोड पर देश का125वां अजमेरा ट्रेडर्स का शुभारंभ इस्कॉन परिवार के संकीर्तन द्वारा संपन्न हुआ तत्पश्चात रत्नाचार्य , रसबिचार दास ,ओजस्वी गोबिंद दास,राधा गोबिंद दास ने फिता काटकर उद्घाटन हुआ इस अवसर पर अंकेश बरनवाल ने कहा सूरत की सबसे बडी टेक्सटाइल का शो रूम है जहां बच्चों से लेकर महिलाओं तक के सभी परिधान साड़ी, सूट, लहंगा डेली वियर, पार्टी वियर , ब्राइडल वियर एक ही शोरूम में अच्छे क्वालिटी के सस्ते मूल्य में मिलेंगेl , अवधेश बरनवाल ने कहां की अजमेरा ब्रांड की जो भी स्कीम होगी वह ग्राहकों को मिलेगी जैसे बड़े शहरों में, अच्छे क्वालिटी के सभी परिधान मिलते थे अब इस शो रूम में मिलेंगी शोरूम में बच्चों को आधुनिक आरामदायक देखने में सुंदर नए-नए डिजाइन के लहंगे ,सलवार सूट वहीं महिलाओं को फैंसी डिजाइनर सिल्क ,कॉटन फैन्सी साड़ियां मिलेंगी इस अवसर पर सेब्य निताई दास अंकुर हषँ,अमन चंद्र प्रकाश पांडे,संजय जयसवाल.इत्यादि.. उपस्थित रहे
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...